बहराइच : ऑटोलिफ्टर ने भाई-बहन पर उडे़ली गर्म तेल की कढ़ाई, हालत नाजुक

सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर, बाइक चोर ने वारदात को दिया अंजाम

बहराइच : ऑटोलिफ्टर ने भाई-बहन पर उडे़ली गर्म तेल की कढ़ाई, हालत नाजुक

बहराइच,अमृत विचार। जिले के सत्संग नगर कालोनी निवासी एक युवक की बाइक गांव निवासी दूसरे युवक ने चोरी कर ली। दुर्गा पूजा मेले में बाइक की पहचान करने पर अभियुक्त नाराज हो गया। उसने मेले में लगे दुकान पर तेल की कढ़ाई उड़ेल दिया। जिसमें सगी बहनें और भाई झुलसकर घायल हो गए। तीनों को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

पयागपुर थाना क्षेत्र के सत्संग नगर कालोनी निवासी करन विश्वास (24) पुत्र दीनू विश्वास ठेला लगाने का काम करते हैं। इस समय करन की बहन ससुराल से अपने मायका माही सिंह (22) पत्नी पुष्पेंद्र सिंह और पूनम राय (29) पत्नी पिंटू राय आई हुई है। दोनों गांव में लगे दुर्गा पूजा स्थल पर भाई करन का हाथ बंटवा रही है। जिला अस्पताल में भर्ती करन का कहना है कि पिता की हादसे में मौत हो चुकी थी। दो पहिया वाहन सही कराकर उसने घर पर रखा था। गांव निवासी सागर सरकार बाइक चोरी कर चले गए थे। गांव में मेला में करन ठेला लगाए था।

उसने मेला आने पर बाइक देखकर पहचान कर ली और बाइक की मांग की। इससे सागर सरकार नाराज हो गया। गुरुवार को मेला में करन अपनी बहनों के साथ सामान बनाकर बिक्री कर रहे थे। पूनम का कहना है कि वह पापड़ तल रही थी। तभी सागर सरकार आए और उसने तेल की कढ़ाई उड़ेल दिया। जिससे करन और उसकी बहन जल गईं। तीनों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। यहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। अभी थाने में तहरीर नहीं दी गई है। प्रभारी निरीक्षक करुणाकर पांडेय का कहना है कि तहरीर मिलते ही केस दर्ज किया जाएगा।

ताजा समाचार

'गाजियाबाद मुर्दाबाद...' अलीगढ़ में नेशनल हाईवे पर उतरे अधिवक्ता, लाठी चार्ज मामले में न्याय की मांग
SA vs IND : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चमक बिखेरने उतरेंगे भारत के दूसरी श्रेणी के स्टार संजू सैमसन-अभिषेक शर्मा 
बरेली: रेलवे क्रासिंग पर टूटा सीमेंट से लदी ट्रॉली का हुक, आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित
जम्मू कश्मीर: सड़क हादसे में बच्ची समेत चार लोगों की मौत, दो घायल
Kanpur: वृद्धा को तेज रफ्तार कार ड्राइवर ने कुचला; मौत, घटना सीसीटीवी में कैद, आरोपी भागने में रहा कामयाब
राहुल गांधी ने भाजपा पर किया पलटवार, कहा- मैं व्यवसाय के खिलाफ नहीं, एकाधिकार के विरोध में हूं