लखनऊ के बाद अब हरदोई में अराजक तत्वों ने प्राचीन मंदिर में घुसकर तोड़ी मां की प्रतिमा

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

टड़ियावां थाने के अहिरोरी में है प्राचीन मंदिर,अराजकतत्वों की ढूंढने में जुटी पुलिस

हरदोई, अमृत विचार : प्राचीन पंथवारी देवी के मातारानी मंदिर में लगी मां दुर्गा की मूर्ति को तोड़े जाने की खबर से इलाके में तनाव फैल गया। पुलिस ने दी गई तहरीर पर मामला दर्ज करते छानबीन शुरु कर दी है,वहीं सीओ हरियावां संतोष कुमार सिंह ने लोगों से पूछताछ की और कहा कि ऐसा करने वाले अराजकतत्वों का पता लगाया जा रहा है,पुलिस की टीमें जुटी है।

बताया गया है कि टड़ियावां थाने के अहिरोरी में प्राचीन पंथवारी देवी के मंदिर में मां दुर्गा की मूर्ति की स्थापित थी। सोमवार की रात वहां पहुंचे कुछ अराजकतत्वों ने मां दुर्गा की मूर्ति तोड़ दी। मंगलवार की सुबह वहां पूजा-अर्चना करने पहुंचे श्रद्धालुओं ने देखा कि मां दुर्गा की मूर्ति कई टुकड़ों में इधर-उधर पड़ी हुई थी। इसका पता होते ही वहां तमाम लोगों की भीड़ लग गई। मां दुर्गा की टूटी हुई मूर्ति देख कर लोगों के चेहरे पर तनाव नज़र आ रहा था।उधर एसएचओ टड़ियावां अशोक कुमार सिंह अपनी टीम के साथ पहुंच गए,उधर सीओ हरियावां संतोष कुमार सिंह ने अहिरोरी पहुंच कर पूरे मामले की गहराई से छानबीन की और मंदिर की देखभाल करने वालों और आस-पड़ोस के लोगों से पूछताछ की। साथ ही मंदिर के आसपास उठने-बैठने वालों के बारे में भी पता किया जा रहा है,वहीं अहिरोरी निवासी पिंटू गुप्ता की तहरीर पर मामला दर्ज कर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है।  

पहले भी तोड़ी जा चुकी थी मूर्ति

अहिरोरी के प्राचीन पंथवारी मंदिर में कोई पहली बार ऐसा नही हुआ,इससे पहले भी मूर्ति तोड़ी गई थी। इस बारे में वहां के लोगों का कहना है कि अगर पहली दफा ही पुलिस कड़ा एक्शन लेती तो शायद दोबारा ऐसा नहीं होता। दोबारा  जो हुआ उसके लिए वहां के लोग पुलिस को ही ज़िम्मेदार ठहरा रहें हैं। प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह का कहना है कि पंथवारी देवी मंदिर में मूर्ती तोड़े जाने की हर एक पहलू से जांच की जा रही है,अक्सर मंदिर के आसपास उठने-बैठने वालों के बारें में पता करते हुए उनसे अराजकतत्वों की पहचान की जा रही है,ऐसी हरकत कर कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। 

संबंधित समाचार