प्रयागराज: पति ने कहा- प्रेमी ने ही मेरी पत्नी की कर दी हत्या, कमिश्नर से लगाई गुहार

प्रयागराज: पति ने कहा- प्रेमी ने ही मेरी पत्नी की कर दी हत्या, कमिश्नर से लगाई गुहार

प्रयागराज, अमृत विचार। जिले के बहरिया थाना के मुबारकपुर निवासी रामचंद्र ने बुधवार को प्रयागराज कमिश्नर से मिलकर एक शिकायत पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित का आरोप है कि उसकी पत्नी की हत्या उसके प्रेमी ने ही की है। वह रोज फोन पर जान से मारने की धमकी देता था। पत्नी की लाश मायके में घर के बाहर मिली थी। 

बहरिया थाना के मुबारकपुर निवासी रामचंद्र की शादी एक वर्ष पहले प्रतापगढ़ के पूरे सुखदेव निवासी सपना से हुई थी। रामचंद्र ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी का उसके मायके के रहने वाले पडोसी से काफी समय से  प्रेम प्रसंग चल रहा था। शादी के बाद रामचंद्र की पत्नी ससुराल आई तो उसका प्रेमी उसकी पत्नी को फोन करता था। 

इस बात पर रामचंद्र ने कई बार विरोध भी किया। विरोध करने पर सपना को जान से मारने की धमकी देता था। रामचंद्र का आरोप है कि आरोपी उसकी पत्नी सपना को रोज आया करके परेशान करता था। पत्नी सपना जब उस युवक का नंबर ब्लॉक कर दिया तो वह किसी दूसरे नंबर से फोन करके परेशान करने लगा।

रामचंद्र ने पुलिस को बताया कि आरोपी जब पत्नी सपना के पास फोन करता तो वह बात करने से मना कर देती। जिसके बाद वह जान से मार डालने की धमकी देने लगा। रामचंद्र ने बताया कि वह सपना से शादी करना चाहता था। उसने बताया कि पत्नी सपना रविवार को अपने भाई धर्मेंद्र के साथ मायके गई हुई थी। बीते मंगलवार दोपहर को उसकी लाश घर से कुछ दूर खेत मे मिली थी। शरीर पर चोट के निशान भी मिले थे। इसके बाद बुधवार को पीड़ित पति रामचंद्र कमिश्नर के पास पहुंचा और अपनी शिकायती पत्र देकर पत्नी के हत्यारे प्रेमी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए गुहार लगाई है।

ये भी पढ़ें- प्रयागराज: वृद्धजनों के स्वास्थ्य पर दें विशेष ध्यान- डॉ.  अर्पिता सी राज

ताजा समाचार

उन्नाव में घर के बरामदे में सो रही युवती से युवक ने किया दुष्कर्म: जान से मारने की धमकी देकर आरोपी फरार
संदिग्ध हालात में महिला की मौत, भाई ने जताई हत्या की आशंका
उन्नाव में बंधक बनाकर लूट करने वाले नौ लुटेरों को 10-10 की सजा: कोर्ट ने जुर्माना भी लगाया, सेल्स टैक्स अफसर बनकर की थी घटना
Bareilly: प्यार पाने के लिए कोर्ट में दे बैठे फर्जी दस्तावेज, दोनों पर उलटा पड़ा दांव, प्रेमी-प्रेमिका पर FIR
कानपुर में छात्रा की गोली लगने से मौत का मामला: दो पुरुषों पर टिकी जांच, जीएसआर रिपोर्ट का इंतजार
अयोध्या: समाजवादी अधिवक्ता सभा की बैठक में मिल्कीपुर उप चुनाव को लेकर हुई मंथन, जिलाध्यक्ष ने की यह अपील