गोंडा: युवती ने फंदे से लटककर दी जान, महिला समेत चार पर FIR
गोंडा, अमृत विचार। नगर कोतवाली अंतर्गत खैरा पाठक पुरवा गांव की रहने वाली एक युवती ने बुधवार की शाम फंदे से लटककर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों की तहरीर पर नगर कोतवाली पुलिस ने एक महिला समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
नगर कोतवाली अंतर्गत खैरा पाठक पुरवा की रहने दीपक मिश्रा की बेटी काजल (21) को गांव का रहने वाला युवक शुभम परेशान कर रहा था। इससे वह परेशान थी। बुधवार की शाम को काजल ने फंदे से लटककर अपनी जान दे दी। परिजनों का आरोप है कि शुभम की प्रताड़ना से परेशान होकर काजल ने अपनी जान दी है। सेमरा चौकी इंचार्ज उदित वर्मा ने भी युवती को प्रताड़ित किए जाने की पुष्टि की है।
नगर कोतवाल मनोज पाठक ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर मर्चरी में रखवा दिया गया है परिजनों की ओर से तहरीर मिली है। तहरीर के अनुसार अनिल मिश्रा, संगीता, सतीश तथा शुभम पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें- Gonda road accident : पिकअप और बाइक में भिंडत में दो की मौत, एक घायल