Sisamau By-Election: कानपुर में सीसामऊ उपचुनाव को लेकर आज से नामांकन शुरू...गल्ला मंडी में होगी मतगणना

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। सीसामऊ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र शुक्रवार से 25 अक्टूबर तक भरे जाएंगे। प्रत्याशी नामांकन पत्र एसीएम थर्ड की कोर्ट में प्रस्तुत करेंगे। इस दौरान प्रत्याशी समेत 5 लोग ही कक्ष में जा सकेंगे। सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक नामांकन होगा।  जिलाधिकारी के साथ 18 अधिकारी और 10 विशेष टीमें उपचुनाव की प्रक्रिया पर नजर रखेंगी। गुरुवार को नामांकन की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया। 

हर प्रत्याशी नामांकन पत्र के 4 सेट ले सकता

जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि उपचुनाव के लिए हर प्रत्याशी नामांकन पत्र के 4 सेट ले सकता है। शुक्रवार से नामांकन पत्रों की बिक्री होगी। आदर्श आचार संहिता का नोडल एडीएम सिटी डॉ. राजेश कुमार को बनाया गया है।  

48 मतदान केंद्रों के 275 बूथों पर पड़ेंगे वोट

उपचुनाव के लिए 48 मतदान केंद्रों के 275 बूथों पर वोट डाले जाएंगे। मतदान के लिए नौबस्ता स्थित गल्लामंडी से पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी और वहीं स्ट्रांग रूम बनेगा। मतगणना भी गल्ला मंडी में ही होगी। 
 
नौबस्ता गल्ला मंडी में सभी व्यवस्थाएं पूरी करें 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने नौबस्ता गल्ला मंडी का निरीक्षण कर अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिया कि मंडी में व्यवस्थाओं का ब्लूप्रिंट समय से तैयार कराएं। एडीएम वित्त को स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थल, पोलिंग पार्टियों की रवानगी की व्यवस्था पूरा कराने को कहा गया। मंडी सचिव को परिसर में साफ-सफाई व क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत, पेयजल व्यवस्था, खराब स्ट्रीट लाइट दुरुस्त कराने का निर्देश दिया गया। 

ये भी पढ़ें- कानपुर में महिला की मौत के बाद हंगामा: परिजनों ने गलत इलाज करने का लगाया आरोप, डॉक्टर मौके से फरार

संबंधित समाचार