Kanpur में HBTU के बाद अब CSA यूनिवर्सिटी में रैगिंग: Video सोशल मीडिया में वायरल
On
कानपुर, अमृत विचार। कानपुर में एचबीटीयू के बाद अब सीएसए यूनिवर्सिटी में भी रैगिंग की बात सामने आ रही। हालांकि एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। अमृत विचार डॉट काम ऐसे किसी भी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
घटना तीन अक्टूबर की बताई जा रही है। वायरल वीडियो में देखा जा है कि कुछ सीनियर छात्र जूनियर को घेर कर खड़े हुए दिखाई दे रहे है। जूनियर छात्रों ने बताया कि सीनियर रात 2:30 बजे हॉस्टल में आए। गाली-गलौज करते हुए कमरे में घुसकर अभ्रदता करने लगे। इतना ही नहीं, विरोध करने पर पिटाई भी की। छात्रों ने बताया कि सीनियर तब हॉस्टल में घुसकर गाली-गलौज और गुंडागर्दी कर रहे थे। इसका उन्होंने चोरी-छिपकर वीडियो बना लिया।
ये भी पढ़े- Kanpur: एचबीटीयू में रैगिंग; मारपीट और हत्या का प्रयास, 8 सीनियर बीटेक छात्रों पर एफआईआर दर्ज