कड़ी सुरक्षा के बीच रामपुर एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए आजम खान, गवाह को धमकी देने का है मामला

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

रामपुर। यूपी के सीतापुर में जेल में बंद सपा नेता आज़म खान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रामपुर की एमपी/एमएलए कोर्ट में पेश हुए। जहां उन पर कोर्ट ने आरोप तय कर दिए हैं। अब इस मामले में 24 अक्टूबर को सुनवाई होगी। आजम खान पर गवाह को धमकाने का आरोप है।

बता दें कि कोर्ट परिसर सुबह से ही छावनी में तब्दील रहा। कड़ी सुरक्षा के बीच आज़म खान सफेद रंग की गाड़ी में सीतापुर की जेल से निकले। गाड़ी के अंदर से उन्होंने पर्दा हटाया और मीडिया से बात करने की कोशिश की। लेकिन, गाड़ी का शीशा लॉक होने के कारण वे मीडिया से बात नहीं कर सके। 

कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला बेरियान निवासी नन्हे ने 17 अगस्त 2022 को शहर कोतवाली में सपा नेता आजम खां समेत छह लोगों के खिलाफ धमकाने का मुकदमा दर्ज कराया था। उनका आरोप है कि वह डूंगरपुर के एक मामले में वादी है।आरोप है कि कुछ लोग उसके घर आए और सपा नेता के पक्ष में गवाही न देने पर धमकाया था। मामला एमपी-एमएलए सेशन कोर्ट में चल रहा है। कोर्ट ने पिछली तारीख पर आजम खां को पेश होने के आदेश दिए थे। जिसके बाद से वह शनिवार को सीतापुर जेल से करीब 2:30 बजे रामपुर पहुंचे। सुरक्षा के लिहाज से सुबह से ही कोर्ट परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया है। चारों ओर पुलिस ही पुलिस है। 

ये भी पढ़ें : सपा नेता सहित दो लोगों ने कोर्ट में दी गवाही : आजम और अब्दुल्ला वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये हुए पेश

संबंधित समाचार