भिक्षावृत्ति के खिलाफ 5 विभाग चलाएंगे अभियान, 5 हॉट स्पॉट चौराहों पर परिवारों और बच्चों को कराया जाएगा मुक्त
लखनऊ, अमृत विचार: भिक्षावृत्ति रोकने के लिए शहर में पांच विभाग मिलकर पांच प्रमुख चौराहों पर 15 दिन अभियान चलाएंगे। ये टीमें भिक्षावृत्ति में शामिल परिवारों और उनके बच्चों को चिह्नित कर पुनर्वास कराएंगे। प्रतिदिन की कार्रवाई की समीक्षा अपर जिलाधिकारी करेंगे।
जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार के निर्देश पर नगर निगम, पुलिस विभाग, जिला नगरीय विकास अभिकरण, समाज कल्याण विभाग, महिला कल्याण विभाग एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों की 7 टीमें बनाई गई हैं। 2 सचल दल तथा 5 स्टैटिक टीमें 15 दिन अभियान चलाएंगी। नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह ने शनिवार को संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने बताया कि हजरतगंज, लाल बत्ती, अवध, इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान और चारबाग 5 हॉट स्पॉट चौराहों से अभियान की शुरुआत की जाएगी। इसके बाद अन्य चौराहों पर अभियान चलाया जाएगा। सचल दल स्टैटिक टीमों को सहयोग प्रदान करेंगे। प्रतिदिन कार्यवाही की सूचना संकलित कर जिला प्रोबेशन अधिकारी के माध्यम से अपर जिलाधिकारी नगर (पूर्वी) को उपलब्ध कराई जाएगी। अपर जिलाधिकारी नगर अभियान की समीक्षा करके प्रगति की जानकारी अधोहस्ताक्षरी को देंगे।
यह भी पढ़ेः UPTET Exam 2021 में गड़बड़ी करने वालों की मिली रिकार्डिंग, रिपोर्ट दर्ज, जानें पूरा मामला