UP News: सोशल मीडिया की धर्म विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी, लोगों ने किया प्रदर्शन 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

मुजफ्फरनगर, अमृत विचारः मुजफ्फरनगर जिले के बुढ़ाना कस्बे में सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई एक धर्म विशेष के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी से नाराज लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, शनिवार रात हंगामा उस समय शुरू हुआ जब एक युवक निखिल त्यागी द्वारा सोशल मीडिया पर एक धर्म विशेष के खिलाफ की गई टिप्पणी पर उसे गिरफ्तार किया गया, लेकिन इस बीच यह अफवाह फैल गयी कि पुलिस ने उसे छोड़ दिया। उसने बताया कि इस बात से गुस्साए लोग इकट्ठा हो गए और बुढ़ाना कस्बे में प्रदर्शन करते हुए कांधला रोड को जाम कर दिया। 

पुलिस ने समझा-बुझा कर जाम समाप्त कराया। इस बीच, पुलिस ने बुढ़ाना शहर में फ्लैग मार्च किया और इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी। पुलिस ने बताया कि एहतियातन बुढ़ाना शहर में अतिरिक्त बल तैनात किया गया है। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आदित्य बंसल ने संवाददाताओं से कहा कि पुलिस ने विशेष धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने संबंध में जमीयत उलमा एक हिंद के शहर अध्यक्ष मुफ्ती नाजेर अहमद की शिकायत पर आरोपी निखिल त्यागी के खिलाफ मामला दर्ज किया है और उसे गिरफ्तार कर लिया। बंसल ने बताया कि आरोपी के छोड़ दिये जाने की अफवाह पर नाराज लोगों ने प्रदर्शन किया।

उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने उन्हें बताया कि आरोपी गिरफ्त में है जिसके बाद प्रदर्शनकारियों को हटा दिया गया। पुलिस और प्रशासनिक के वरिष्ठ अधिकारियों ने लोगों से शांति और सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने की अपील की है।

यह भी पढ़ेः मकान नाम न करने से नाराज पत्नी ने ब्लेड से काट दिया पति का गला, बच्चों संग हुई फरार

 

संबंधित समाचार