हल्द्वानी: करवा चौथ पर इन्होंने पतिदेव की पीठ पर मेंहदी से क्या लिख दिया...

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। करवा चौथ के पावन पर्व पर सुहागिनें जहां अपने हाथों में मेहंदी रचाकर पति की दीर्घायु की कामना कर रही हैं, वहीं कुंतीपुरम, हिम्मतपुर तल्ला की गीता मिश्र ने एक अनोखी पहल की है। उन्होंने अपने पति की पीठ पर मेहंदी से मेडिकल कॉलेज की प्रॉपर्टी लिखकर देहदान की मुहिम को आगे बढ़ाने का प्रयास किया।

गीता ने कहा कि यदि मरणोपरांत उनके पति की बॉडी मेडिकल कॉलेज को मिलती है, तो मेडिकल स्टूडेंट्स को व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त होगा, जिससे वे कुशल चिकित्सक बन सकेंगे। इससे न केवल उनके पति बल्कि परिवार के सभी सदस्यों की दीर्घायु होने की संभावना बढ़ेगी।

गीता के पति, डॉ. संतोष मिश्र, ने बताया कि उनके परिवार ने 2013 में देहदान का संकल्प लिया था। अब वे अपने परिचितों और समाज के प्रबुद्ध नागरिकों को नेत्रदान और देहदान के लिए प्रेरित कर रहे हैं। डॉ. मिश्र ने लोगों से आग्रह किया कि इस मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए स्थानीय मेडिकल कॉलेज के एनाटॉमी विभाग से संपर्क करें।

इस पहल में सुचित्रा जायसवाल, अनमोल संकल्प सिद्धि फाउंडेशन के माध्यम से लोगों को देहदान और नेत्रदान के लिए प्रेरित कर रही हैं।

यह भी पढ़ें - देहरादून: स्मार्ट प्रीपेड मीटर: उपभोक्ताओं को मिलेगी सिक्योरिटी राशि वापसी

संबंधित समाचार