कानपुर में जय श्री राम के नारे न लगाने पर छात्र को पीटा: जाति सूचक गालियां भी दी, VIDEO बनाकर सोशल मीडिया में किया वायरल

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र स्थित एक इंटर कालेज के बाहर शुक्रवार दोपहर जय श्री राम के नारे न लगाने पर एक हाईस्कूल के दलित छात्र को आधा दर्जन से ज्यादा छात्रों ने पीटा। इसके बाद जबरन जय श्री राम के नारे लगवाये। छात्रों ने उसका वीडियो बनाकर भी सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। रविवार को  पीड़ित छात्र ने  परिजनो संग थाने में तहरीर दी है। 

पीड़ित छात्र के मुताबिक वह और उसका परिवार बौद्ध धर्म को मानने वाला है। जिसको लेकर वह बड़े भाई के मोबाइल से इंटरनेट मीडिया पर बाबा भीमराव व अन्य अनुयायियों के पोस्ट वायरल करता रहता है। जिसका विरोध करते हुए शुक्रवार दोपहर छुट्टी के बाद स्कूल के इंटरमीडिएट व हाईस्कूल के आधा दर्जन से ज्यादा छात्रों ने रास्ते में रोककर जय श्री राम के नारे लगाने को बोला। 

विरोध करने पर जाति सूचक गालियां देते हुए पीटने लगे। इसके बाद जबरन जय श्री राम के नारे लगवाये और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। आरोपित छात्रों ने बताया कि दलित अक्सर सनातन विरोधी पोस्ट इंटरनेट पर वायरल करता है। ऐसी पोस्ट न डालने के लिए छात्र से कहा तो गाली-गलौज शुरू कर दी। आरोपित छात्रों ने मारपीट करने से इंकार किया है। थाना प्रभारी गौतम सिंह ने बताया कि पीड़ित व सभी आरोपित छात्र नाबालिग हैं। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- कानपुर के नयागंज किराना बाजार में पांच लाख की चोरी: एसीपी ऑफिस और थाने से महज कुछ दूरी पर हुई घटना, व्यापार मंडल के पदाधिकारियों में आक्रोश

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

Photos: गुलदाउदी एवं कोलियस प्रदर्शनी का हुआ संपन्न, बोले दिनेश प्रताप- किसानों एवं युवाओं के लिए पुष्पकृषि आजीविका का सशक्त विकल्प
प्रदूषण कम दिखाने को आंकड़ेबाजी में लगा नगर निगम...जहां प्रदूषण मापक यंत्र लगे वहीं कर रहा पानी का छिड़काव
Stock Market Today: वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच कारोबार में उछाल... 469 अंक सेंसेक्स, निफ्टी 26,126 के पार
Weather Update: यूपी में घना कोहरा, बिहार को ठंड-कोहरे की दोहरी मार, कश्मीर-हिमाचल में जारी बर्फबारी की चेतावनी
अटल जयंती पर भव्य लोकार्पण: प्रेरणा स्थल में कलर कोडिंग से बैठेंगे 1.5 लाख लोग, जिलेवार ब्लॉक और साइनेज बोर्ड से आसान होगी व्यवस्था