शाहजहांपुर: पहली करवाचौथ पर उजड़ गया सुहाग, युवक की सड़क हादसे में मौत

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

लखीमपुर खीरी के पसगवां क्षेत्र में हुआ हादसा

शाहजहांपुर, अमृत विचार। करवाचौथ पर पिता के साथ लखीमपुर खीरी के जेबीगंज बाजार में खरीददारी करने आए बीटेक के छात्र की बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में घायल पिता-पुत्र को शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज लाया गया। जहां इलाज के दौरान छात्र की मौत हो गई। उसके पिता का इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि युवक की छह माह पहले शादी हुई थी, पत्नी का सुहाग पहले करवाचौथ पर ही उजड़ गया।

लखीमपुर खीरी जिले के पसगवां थाना क्षेत्र के गांव पिपरौला कुंवरपुर 22 वर्षीय गौरव बीटेक का छात्र था और लखनऊ में रहकर पढ़ाई कर रहा था। उसकी छह महीने पहले प्रीति से शादी हुई थी। करवा चौथ पर्व को लेकर गौरव शनिवार की सुबह लखनऊ से अपने घर आ गया था। उसने अपने पिता से कहा कि रविवार को करवा चौथ का पर्व है और अपने पिता विजेंद्र से कहा कि जेबीगंज बाजार से कुछ सामान खरीदकर ले आए। शनिवार को वह अपने पिता के साथ जेबीगंज बाजार में खरीददारी करने के लिए गया था। पिता और पुत्र शाम आठ बजे बाइक से बाजार से अपने घर लौट रहे थे। सीतापुर रोड पर पसगवां थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे पिता व पुत्र घायल हो गए। पसगवां थाना की पुलिस और परिवार वाले मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घायल पिता व पुत्र को सीएचसी पर भेजा। डाक्टर ने गंभीर रुप से घायल गौरव को राजकीय मेडिकल कालेज भेज दिया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।

संबंधित समाचार