छत्तीसगढ़: सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मृत्यु, एक बालिका घायल

छत्तीसगढ़: सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मृत्यु, एक बालिका घायल

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में ट्रक की ठोकर लगने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई तथा एक बालिका गंभीर रूप से घायल हो गई है। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के पुलगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत ढौर गांव के करीब एक ट्रक ने एक मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में ले लिया। 

इस घटना में मोटरसाइकिल सवार राजेश साहू (32), ऋतु साहू (28) और 12 वर्षीय एक बालिका की मौत हो गई तथा दो वर्षीय बालिका घायल हो गई है। उन्होंने बताया कि ढौर गांव का निवासी साहू परिवार किसी कार्य से कचांदुर गांव गया था। आज सुबह लगभग नौ बजे जब वह लोग एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने गांव लौट रहे थे तब गांव से कुछ दूरी पर सीमेंट से लदे हुए एक ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। 

इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई तथा एक बालिका गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया तथा शवों और घायल बालिका को अस्पताल भेजा गया। 

उन्होंने बताया घायल बालिका को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत गंभीर है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं तथा ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। 

यह भी पढ़ें:-Bhadohi News: भदोही में नेशनल इंटर कालेज के प्रिंसिपल की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी

ताजा समाचार

केंद्रीय मंत्री को रंगदारी की धमकी, फोन पर मांगी 50 लाख रुपए...दिल्ली पुलिस और झारखंड के DGP को दी जानकारी  
Hockey India League : परिवार के सामने अपनी छाप छोड़ने को बेकरार हैं युवा मिडफील्डर हिना बानो
उद्धव के सहयोगी ने किया बाबरी मस्जिद संबंधी पोस्ट, सपा ने MVA से बाहर निकलने का लिया निर्णय 
IND vs AUS 2nd Test : एड‍िलेड में ट्रेविस हेड ने जड़ा शतक, ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर बनाई मजबूत बढ़त 
Unnao: दो गैंगलीडरों को पांच-पांच एक को दो साल की सजा...तीन मुकदमों की अंतिम सुनवाई के बाद कोर्ट ने दिया निर्णय
आपके दिल को आपकी जरूरतः हृदय की पंपिंग क्षमता 50 प्रतिशत से कम, तो जल्द इलाज की जरूरत