पीलीभीत: हादसे को दावत दे रहा घनी आबादी में जर्जर गोदाम, डीएम से लगाई गुहार

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

पीलीभीत, अमृत विचार। घनी आबादी के बीच जर्जर गोदाम मोहल्ले वासियों के लिए मुसीबत बना हुआ है। गोदाम जर्जर हालत में होने के चलते लोगों को हादसे का डर सता रहा है। मोहल्ले के तमाम लोगों ने आईजीआरएस पोर्टल और डीएम कार्यालय में शिकायती पत्र देकर समाधान करने की मांग की है।

डीएम से की गई शिकायत में बताया कि शहर के मोहल्ला सरफराज खां में एक गोदाम है। आरोप है कि गोदाम में व्यापारी ने अपनी दुकान का माल भर रखा है। यह गोदाम जर्जर अवस्था में है, जिसकी दीवारें गिरताऊ हालत में हैं। गोदाम आबादी में होने के कारण कभी भी हादसा हो सकता है। दोनों गोदाम स्वामियों से इसको लेकर कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। आए दिन दीवारों से प्लास्टर टूट कर गिर रहा है। इसको लेकर मोहल्ले के लोग एकत्र होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां उन्होंने मामले की शिकायत डीएम कार्यालय में की। उनकी मांग है कि इस जर्जर गोदाम का निस्तारण कराया जाए। ताकि किसी तरह की जनहानि न हो सके। ज्ञापन देने वालों में कुरेमा बेगम, मोहम्मद मियां, परवेज, बन्नो, साबिर, जाहिद खां, आसमा, रिहाना, उमेश कुमार, मोहम्मद सलीम, जय प्रकाश बहेलिया, अमित शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

संबंधित समाचार