Badaun News: बुजुर्ग को ले गया युवक, वापस लौटे तो हो गई मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बदायूं, अमृत विचार : मुजरिया थाना क्षेत्र के गांव जाहिदपुर घनसुलिया निवासी बुजुर्ग को युवक घर से बुलाकर ले गया। तकरीबन साढ़े तीन घंटों के बाद बेहोशी की हालत में बुजुर्ग को उसके घर पर वापस छोड़कर चला गया। कुछ देर के बाद बुजुर्ग की मौत हो गई। परिजनों की सूचना पर पुलिस पहुंची। शव का पोस्टमार्टम कराया। कछला गंगा घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। परिजनों ने उसे लेकर जाने वाले युवक के खिलाफ तहरीर दी है। 

गांव निवासी साहब सिंह (55) पुत्र गणेशी लाल के पत्नी के अनुसार गांव निवासी हरवीर पुत्र होराम यादव सोमवार सुबह लगभग साढ़े सात बजे साहब सिंह को शराब का पौवा जबरन पिला दिया था। जिसके बाद अपने साथ बाइक पर बैठाकर गांव राजपुर बरौलिया की ओर ले गया था। सुबह लगभग 11 बजे साहब सिंह को उनके घर पर बेसुध हालत में छोड़कर चला गया। एक घंटे के बाद साहब सिंह की मौत हो गई।

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। परिजनों ने हरवीर यादव के खिलाफ हत्या करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि बुजुर्ग की मौत हुई थी। पोस्टमार्टम कराया गया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें= Ambedkar Nagar News : कटेहरी से सपा उम्मीदवार शोभावती वर्मा बोलीं, जिलाधिकारी कर रहे हैं जातिवाद

संबंधित समाचार