बहराइच: अभियुक्तों का फास्ट ट्रैक कोर्ट में चले केस, ब्राह्मण आयोग का करें गठन...डीएम को दिया ज्ञापन

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

परशुराम सेवा संस्थान के पदाधिकारियों किया प्रदर्शन, डीएम को दिया ज्ञापन

बहराइच, अमृत विचार। परशुराम सेवा संस्थान के पदाधिकारियों ने बुधवार को मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। जिसमें हिंदुओं का उत्पीड़न रोके जाने, ब्राह्मण आयोग का गठन करने समेत अन्य मांग शामिल है। 

परशुराम सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित शत्रुध्न पांडेय के निर्देशन में प्रदेश अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष भानु प्रताप पांडेय की अगुवाई में सैकड़ों लोग बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां सभी ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। सभी ने अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन दिया।

WhatsApp Image 2024-10-23 at 12.19.08_f0a29c9e

पंडित महेंद्र नाथ तिवारी कहा कि हरदी के महराजगंज में हुए हिंसा में पुलिस हिंदुओं का उत्पीड़न कर रही है। इस पर रोक लगाते हुए बिना प्रमाण के किसी की गिरफ्तारी न करने, ब्राह्मण आयोग का गठन करने, पीड़ित ब्राह्मण परिवार को सुरक्षा प्रदान करने, मृतक राम गोपाल के परिवार को एक करोड़ मुआवजा देने, गिरफ्तार अभियुक्तों का केस फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने समेत आठ सूत्रीय ज्ञापन दिया।

जिलाधिकारी मोनिका रानी को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर को सौंपकर सभी ने कहा कि यदि मांगों पर अमल नहीं किया गया तो पांच नवंबर को हिंदू समाज धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होगा। इस दौरान काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- बहराइच: पिंजरे में कैद हुआ एक और तेंदुआ, ग्रामीणों को राहत...कई गांवों में कर रहा था हमला

संबंधित समाचार