रामपुर : सिविल लाइंस क्षेत्र में नोकझोंक के बीच 15 स्थानों से हटवाया अतिक्रमण

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

अधिकारियों ने क्षेत्र में घूमकर अस्थाई अतिक्रमण को कराया साफ

स्टार चौराहा पर फल विक्रेता को हटवाते ईओ...सिविल लाइंस क्षेत्र में अभियान के दौरान अधिकारी।

रामपुर, अमृत विचार। सिविल लाइंस क्षेत्र में नोकझोंक के बीच 15 स्थानों से पालिका की टीम ने अतिक्रमण हटवाया। अभियान के दौरान पांच दुकानदारों ने पांच हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला गया। दो घंटे तक पालिका की टीम द्वारा की गई कार्रवाई से दुकानदारों में खलबली मची रही।

ईओ दु्र्गेश्वर त्रिपाठी के नेतृत्व में  पुराने रोडवेज बस स्टैंड वाली साइड में अभियान चलाया गया। यहां पर अलग-अलग रास्तों पर रखे अस्थाई अतिक्रमण करने वाले खोखे, ठेले, दुकानों का बाहर रखा विभिन्न तरह का सामान को हटाया। एक खोखा स्वामी ने नोकझोंक करनी शुरू कर दी। इसी बीच कुछ दुकानदारों ने स्वयं सामान समेट लिया।  इनको ईओ के निर्देश पर कर्मियों ने हटवाया गया। दो घंटे तक अभियान चलने से दुकानदारों में खलबली मची रही। ईओ ने बताया कि पुराने रोडवेज के आसपास अभियान चलाया गया। यहां रखे पाए गए अवैध खोखे हटवाए गए हैं।  

ये भी पढे़ं : Rampur news: तारीख पर आए पति-पत्नी आपस में भिड़े, सरेआम होने लगी मारपीट

संबंधित समाचार