दहशत पैदा करने के लिए युवक ने अपने ‘एक्स’ अकाउंट पर लगाया माफिया दाऊद इब्राहिम की फोटो, जानें फिर क्या हुआ...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

नोएडा। एक व्यक्ति के खिलाफ सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ के अपने खाते पर कुख्यात माफिया दाऊद इब्राहिम का फोटो लगाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि इस मामले में पुलिस के उपनिरीक्षक की तहरीर पर ही प्राथमिकी दर्ज की गई है। 

फेज-एक पुलिस थाना के प्रभारी अमित भड़ाना ने बताया कि जब उपनिरीक्षक राहुल प्रताप सिंह गश्त पर थे तो उन्हें जानकारी मिली कि सेक्टर-9 के निवासी जुनैद उर्फ रिहान ने ‘एक्स’ पर अपने खाते पर कुख्यात माफिया दाऊद इब्राहिम की फोटो लगाई हुई है।

उन्होंने बताया कि इसको लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने विरोध दर्ज कराया। भड़ाना ने बताया कि आरोपी जुनैद के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 196 (1) (बी) (समुदाय के बीच सौहार्द को खराब करना) के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।  

यह भी पढ़ें:-Cyclone Dana: तबाही लाया दाना तूफान! 14 लाख लोग किए गए शिफ्ट, भारी बारिश के बीच 110 KMPH की रफ्तार से चल रही हवाएं

संबंधित समाचार