राम मंदिर में जबरन घुसकर पढ़ी नमाज, तीन लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
लखनऊ, अमृत विचार। मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में धार्मिक विवाद खड़ा हो गया है। जिले के अकोदिया स्थित किलोदा गांव में विशेष समुदाय के तीन लोगों ने राम मंदिर परिसर में नमाज अदा की है। जिसके बाद विवाद बढ़ा है। यह पूरी घटना शनिवार की बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि जिन लोगों ने राम मंदिर परिसर में नमाज पढ़ी है, वह बुजुर्ग हैं और रिश्ते में भाई लगते हैं। जब यह तीनों बुजुर्ग मंदिर परिसर में नमाज पढ़ने पहुंचे उस दौरान मंदिर का पुजारी भी वहां मौजूद था, पुजारी ने राम मंदिर में नमाज पढ़ने के लिए मना किया, लेकिन उसके बाद भी तीनों बुजुर्ग नहीं माने और नमाज पढ़ना जारी रखा।
जिन बुजुर्गों ने राम मंदिर परिसर में नमाज पढ़ी है, पुलिस ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। बाबू खां (70), रुस्तम खां(65) और अकबर खां (85) के ऊपर धार्मिक भावनायें भड़काने का आरोप लगा है।