सम्भल : शादी का झांसा देकर दिव्यांग युवती से किया दुष्कर्म
महिला सहित तीन लोगों पर रिपोर्ट दर्ज
चन्दौसी,अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी दिव्यांग युवती ने जनपद बदायूं की एक महिला सहित तीन लोगों पर दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। दिव्यांग युवती की ओर से पुलिस को दी तहरीर के मुताबिक उसकी दो साल पहले नीरज मौर्य व उसकी पत्नी मंजू मौर्य से पहचान हुई और घर आना-जाना शुरू हो गया।
तभी नीरज ने युवती के सामाने बदायूं स्थित बुद्ध बाजार गुड्डो लॉन लाज के सामने निवासी अपने साले राजकुमार मौर्य के लिए शादी का प्रस्ताव रखा। इसके बाद युवती की राजकुमार से फोन पर बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया। कुछ दिनों बाद तीनों लोग युवती को नोएडा ले गए और होटल में रुके। जहां कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ दे दिया। कुछ देर बाद युवती को चक्कर आने पर उसे आराम करने को राजकुमार कमरे में ले गया। जहां राजकुमार ने युवती से शारीरिक संबंध बनाए और दंपति ने उनका अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद राजकुमार युवती को अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर शारीरिक संबंध बनाता रहा। उसने 6 जनवरी 2023 से 8 अप्रैल 2024 तक अपने साथ रखा। जब युवती शादी का दबाव बनाती तो वह वीडियो वायरल करने व जान से मारने की धमकी देकर चुप करा देता। जिससे युवती चुप हो जाती। युवती की तहरीर पर पुलिस ने नीरज मौर्य, उसकी पत्नी मंजू मौर्य निवासी सोमवार बाजार, थाना बिसौली, जनपद बदायूं और राजकुमार मौर्य विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है।