Bareilly: थाने में इंस्पेक्टर साहब ने कर दिया ये कारनामा, अब फंसे...SSP ने CO को सौंपी जांच रिपोर्ट

किराएदार का आरोप, कोर्ट में चल रहा है केस, पुलिस की जबर्दस्ती की वजह से देने पड़े साढ़े पांच लाख

Bareilly: थाने में इंस्पेक्टर साहब ने कर दिया ये कारनामा, अब फंसे...SSP ने CO को सौंपी जांच रिपोर्ट
DEMO IMAGE

बरेली, अमृत विचार: कोर्ट में केस विचाराधीन होने के बावजूद इंस्पेक्टर किला ने किराएदार और दुकान मालिक को थाने में बैठाकर न सिर्फ समझौता करा दिया बल्कि किराएदार से उसे साढ़े पांच लाख रुपये भी दिला दिए। अब किराएदार ने एसएसपी से शिकायत की है। वह वीडियो भी वायरल किया है जिसमें दुकान मालिक इंस्पेक्टर के सामने बैठकर नोट गिनता नजर आ रहा है।

साहूकारा निवासी अनिल अग्रवाल ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि उन्होंने श्रीराम मार्केट में एक दुकान वर्ष 1990 में किराए पर ली थी। वर्ष 2018 में उनका दुकान मालिक से सिविल कोर्ट में मुकदमा चल रहा है। इंस्पेक्टर किला की शह पर दो दिन पहले उसने दुकान में ताला डाल दिया। इसके बाद किला पुलिस ने उन्हें और उनके बेटे को थाने में बुलाया जहां उनसे जबरन समझौतानामा लिखवाकर पांच लाख रुपये का कैश और 50 हजार कैश दिला दिया गया।

अनिल का कहना है कि उन्होंने इंस्पेक्टर को बताया कि वह हर महीने दुकान का किराया कोर्ट में जमा कर रहे हैं लेकिन उन्होंने उनकी एक नहीं सुनी। अनिल ने बताया कि थाने में इंस्पेक्टर के सामने 50 हजार रुपये लेकर उन्हें गिनते हुए दुकान मालिक का उनके पास वीडियो भी रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि दुकान मालिक पर 21 आपराधिक केस हैं, इसके बावजूद वह पुलिस का नजदीकी है। एसएसपी अनुराग आर्य ने आरोपों की जांच सीओ संदीप सिंह को सौंपी है।

दोनों पक्षों के बीच थाने में फैसला हुआ था जिसके मुताबिक किराएदार को 5.50 लाख रुपये दुकान मालिक को देने थे। थाने में किराएदार ने 50 हजार रुपये दुकान मालिक को दिए थे। वही रकम वह गिन रहा था। किसी ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया और तोड़मरोड़ कर शिकायत कर दी। पुलिस पर लगाए गए आरोप निराधार हैं। दुकान मालिक और किराएदार से कोई मुकदमा कोर्ट में विचाराधीन नहीं है- हरेंद्र सिंह, इंस्पेक्टर किला।

यह भी पढ़ें- बरेली गोलीकांड: पार्षद के बचाब में आए सपा नेता, SSP से मिले...पुलिस की रिपोर्ट पर उठाए सवाल