Gautam Buddha Nagar News : बैंक्वेट हॉल में लगी भीषण आग, इलेक्ट्रिशियन की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, नोएडा : नोएडा में बुधवार तड़के एक बैंक्वेट हॉल में आग लगने से एक इलेक्ट्रिशियन की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना तड़के करीब साढ़े तीन बजे सेक्टर-113 पुलिस थाना क्षेत्र के सर्फाबाद गांव के निकट की है जब अचानक ‘लोटस ग्रेनेडियोर’ बैंक्वेट हॉल में भीषण आग लग गई। पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रामबदन सिंह ने बताया कि सूचना मिलने के बाद तीन बजकर 40 मिनट पर दमकल विभाग के कर्मचारी पांच गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन आग की विकराल लपटों को देखते हुए 10 और गाड़ियां मंगवानी पड़ी।

उन्होंने कहा, ‘‘हॉल में फंसे कई लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन प्रवेंद्र नामक एक व्यक्ति अंदर फंसा रह गया और उसकी मौत हो गई।’’ उन्होंने बताया कि प्रवेंद्र पेशे से इलेक्ट्रिशियन था। मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया, ‘‘बैंक्वेट हॉल का ढांचा अधिकांश रूप से लकड़ियों से बना था जिसके चलते कम समय में ही आग ने विकराल रूप ले लिया। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।’’ पुलिस उपायुक्त ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। एक वर्ष पहले 21 नवंबर को भी इसी बैंक्वेट हॉल में वेल्डिंग का काम करने के दौरान आग लग गई थी, हालांकि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ था।

यह भी पढ़ें- 30 अक्टूबर, आज का इतिहास (Today's History) : आज के दिन हुआ था भारत के न्यूक्लियर प्रोग्राम के जनक होमी जहांगीर भाभा का जन्म

संबंधित समाचार