राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता 5 नवंबर से, मिलेगा बंपर प्राइज

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: हनुमान कप के लिए राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता 5 नवंबर से गोमती नगर के विजयंत खंड स्थित पद्मश्री मो.शाहिद हॉकी स्टेडियम खेली जायेगी। वीर शिवाजी हॉकी एकेडमी की देखरेख में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि राष्ट्रधर्म संस्थान के निदेशक मनोज कांत होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य शहरी विकास एजेंसी के निदेशक डॉ. अनिल कुमार पाठक करेंगे। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में एमएलसी इं. अवनीश सिंह और खेल निदेशक डॉ. आरपी सिंह मौजूद रहेंगे।

वीर शिवाजी हॉकी एकेडमी के निदेशक गौरव अवस्थी के अनुसार 8 टीमें इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी। उत्तर प्रदेश पुलिस, एसएसबी, स्टेट हॉस्टल बनारस, स्टेट हॉस्टल झांसी, स्टेट हॉस्टल रामपुर, स्टेट हॉस्टल लखनऊ, भारतीय खेल प्राधिकरण और गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज की टीम इस प्रतियोगिता में जीत के लिए जोरआजमाइश करेंगी। विजेता टीम को 50 हजार और उपविजेता को 30 हजार का नकद पुरस्कार दिया जायेगा। मैन ऑफ द मैच एक हजार रुपए की धनराशि हर मैच में प्रदान की जायेगी। प्रतियोगिता का फाइनल 9 नवंबर को खेला जायेगा।

यह भी पढ़ेः दिसंबर में राजधानी में लगेगा टेनिस खिलाड़ियों का मेला

संबंधित समाचार