दिसंबर में राजधानी में लगेगा टेनिस खिलाड़ियों का मेला

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: दिसंबर में राजधानी में टेनिस खिलाड़ियों का मेला लगेगा। राज्य स्तरीय टेनिस प्रतियोगिता में प्रदेश भर से खिलाड़ी यहां पर पहुंचेगे। यह प्रतियोगिता यहां पर एक दिसंबर से 8 दिसंबर तक खेली जायेगी। सब जूनियर और जूनियर वर्ग में यह प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। इसके लिए 31 नवंबर से खिलाड़ी यहां पहुंचने शुरू हो जायेंगे।

उत्तर प्रदेश टेनिस एसोसिएशन के पदाधिकारियों के अनुसार सब जूनियर वर्ग के मुकाबले 1से 4 दिसंबर तक और जूनियर वर्ग के मुकाबले 5 से 8 नवंबर तक आयोजित किये जायेंगे। दोनों ही वर्गों में बालक एकल, बालिका एकल, बालक युगल, बालिका युगल और मिश्रित के मुकाबले खेले जायेंगे। सब जूनियर में 14 वर्ष तक के खिलाड़ी और जूनियर वर्ग में 15 से 18 वर्ष तक खिलाड़ी शामिल होंगे। सभी मुकाबले गोमती नगर स्थित विजयंत खंड स्टेडियम के टेनिस कोर्ट में खेली जायेंगी। उत्तर प्रदेश टेनिस एसोसिएशन के सचिव पुनीत अग्रवाल के अनुसार आयोजन की तैयारियां चल रही है।

यह भी पढ़ेः Taekwondo Competition: एलपीएस के छात्रों ने जीते 5 स्वर्ण

 

संबंधित समाचार