Taekwondo Competition: एलपीएस के छात्रों ने जीते 5 स्वर्ण
लखनऊ,अमृत विचार: लखनऊ पब्लिक स्कूल (एलपीएस) आनंद नगर शाखा के छात्रों ने अर्जुन कप राष्ट्रीय आमंत्रण ताइक्वांडो प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए 5 स्वर्ण, 3 रजत, 2 कांस्य सहित 10 पदक जीत कर अपना दबदबा कायम रखा। राजस्थान यूनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में 26 से 27 अक्टूबर तक राजस्थान ताइक्वांडो एसोसिएशन व क्रीड़ा भारती राजस्थान के संयुक्त तत्वाधान में यह प्रतियोगिता आयोजित की गई थी।
इस प्रतियोगिता में क्योरगी के पीवी ग्रुप में अंडर-17 किग्रा भार वर्ग और पूमसे में दिव्य राज वंश ने धमाल मचाते हुए दोहरे स्वर्ण पदक जीते। इसके अलावा पूमसे में विनायक राजवंश, अनुभव तिवारी व अथर्व राय ने भी स्वर्ण पदक जीते। रजत पदक विजेताओं में क्योरगी इवेंट में पीवी ग्रुप के अंडर-12 किग्रा भार वर्ग में विनायक राजवंश और पूमसे में आनंद तिवारी एवं अक्षज वर्मा रहे।
क्योरगी के सब जूनियर अंडर-28 किग्रा में अनुभव तिवारी व अंडर-32 किग्रा में संस्कार शुक्ला को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। यह सभी पदक विजेता ताइक्वांडो खिलाड़ी मास्टर अतुल यादव से लखनऊ पब्लिक स्कूल आनंद नगर शाखा में ताइक्वांडो प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। स्कूल की प्रधानाचार्य मीना तिवारी ने पदक विजेताओं को पदक जीतने की बधाई दी। इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब, उत्तराखंड व अन्य राज्यों के 350 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था।
यह भी पढ़ेः Diwali Metro Update: दिवाली को शाम 7:00 बजे तक ही चलेगी मेट्रो, मेट्रो के आसपास न करें पतंगबाजी