हरिद्वार: आर्मी इंटेलिजेंस ने बांग्लादेशी नागरिक को किया गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हरिद्वार, अमृत विचार। पिरान कलियर में आर्मी इंटेलिजेंस, स्थानीय पुलिस और एलआईयू की संयुक्त टीम ने एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है। आरोपी, दुगु शेख, चार महीने पहले पैसे कमाने के उद्देश्य से भारत आया था और कलियर पहुंचा। उसके खिलाफ विदेशी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।Capture

कलियर थानाध्यक्ष दिलवर सिंह नेगी ने बताया कि त्योहार के मद्देनजर क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान, मंगलवार को आर्मी इंटेलिजेंस को मुखबिर से सूचना मिली कि दरगाह तालाब के पास एक संदिग्ध व्यक्ति घूम रहा है, जो बांग्लादेशी प्रतीत हो रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम वहां पहुंच गई, जहां संदिग्ध व्यक्ति लंगड़ाते हुए लाठी के सहारे तेज चलने लगा।

पुलिस ने उसे तुरंत पकड़ा और पूछताछ में उसने बताया कि वह बांग्लादेश के जासोर जिले का निवासी है। उसने खुलासा किया कि वह चार महीने पहले बांग्लादेश से भारत आया था, पहले महाराष्ट्र में रहा और हाल ही में रुड़की आया था। जब पुलिस ने उसकी पहचान के दस्तावेज मांगे, तो वह कोई भी वैध आईडी, वीजा या पासपोर्ट नहीं दिखा सका।

थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस की सतर्कता के कारण इससे पहले भी बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा गया है। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति से विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं ताकि उसकी गतिविधियों और संभावित कनेक्शनों के बारे में जानकारी हासिल की जा सके।

यह भी पढ़ें - श्रीनगर गढ़वाल: कीर्तिनगर से लापता किशोरी को नजीबाबाद से ढूंढा गया, तीन युवक गिरफ्तार

संबंधित समाचार