Retired IPS सुबेश कुमार सिंह का निधन :  68 वर्षीय आईपीएस कैंसर बीमारी से पीड़ित थे

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

लखनऊ, अमृत विचार: सेवानिवृत्त आईपीएस सुबेश कुमार सिंह का मंगलवार देर रात निधन हो गया। उप्र. कैडर 1984 बैच के 68 वर्षीय आईपीएस सुबेश कुमार लंबे समय से कैंसर बीमारी से पीड़ित थे। बुधवार को उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार वाराणसी में किया जाएगा। निधन की सूचना पाकर उनके साथियों, शुभचिंतकों में शोक की लहर है। 

मालूम हो कि पूर्व आईपीएस सुबेश कुमार सिंह अतीक-अशरफ हत्याकांड की जांच को बने न्यायिक आयोग में बतौर सदस्य शामिल थे। सुबेश कुमार सिंह के साथ काम कर चुके कई पूर्व आईपीएस ने भी उनके निधन पर शोक संदेश जारी किया है। पूर्व डीजीपी ओपी सिंह ने अपने शोक संदेश में सुबेश सिंह को याद करते हुए उन्हें एक सच्चा, सज्जन, उदारवादी और डयूटी को समर्पित साथी बताया है। कहा है कि सुबेश ने वह सब कुछ धारण किया जो एक सच्चे अधिकारी में होना चाहिए- समर्पित, दयालु और दृढ़। यह भी कहा कि, सुबेश कुमार सिंह अपने पीछे ईमानदारी, दयालुता और वफादारी की विरासत छोड़ गए हैं।

यह भी पढ़ें- Lucknow News : पुलिस की पिटाई से जान गंवाने वाले युवक के परिजनों ने कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात की

संबंधित समाचार