Ekta Murder: जिम ट्रेनर की मिली 10 दिन की रिमांड...आरोपी विमल सोनी के कई महिलाओं से थे संबंध, नाम सावर्जनिक हुए तो उजड़ेंगे कई घर

जिम ट्रेनर ने कारोबारी की पत्नी की कार में की थी हत्या

Ekta Murder: जिम ट्रेनर की मिली 10 दिन की रिमांड...आरोपी विमल सोनी के कई महिलाओं से थे संबंध, नाम सावर्जनिक हुए तो उजड़ेंगे कई घर

कानपुर, अमृत विचार। शेयर कारोबारी राहुल गुप्ता की पत्नी एकता गुप्ता की हत्या कर शव दफनाने के आरोपी जिम ट्रेनर विमल सोनी की कोर्ट से 10 दिन की रिमांड पुलिस को मिल गई है। अब अफसर उससे और राज उगलवाएंगे। अभी यह पूरी तरह स्पष्ट नहीं हुआ है कि विमल सोनी ने एकता की हत्या क्यों की और आखिर किस तरह हाई सिक्योरिटी जोन में शव दफना दिया। सूत्रों ने बताया कि विमल सोनी के कई महिलाओं से संपर्क थे, अगर उनके नाम सार्वजनिक हुए तो उन महिलाओं के घर उजड़ जाएंगे। इसी वजह से उनके नाम गोपनीय रखे गये हैं। 

वॉट्सएप चैट पुलिस ने गोपनीय रखा

आरोपी की कॉल डिटेल में कई महिलाओं के संपर्क में होने की बात सामने आई है। वह रईस घराने की महिलाओं को अपने टारगेट पर लेता था। इसके बाद नजदीकी बढ़ाकर ब्लैकमेलिंग का खेल खेलता था। अश्लील चैट और कॉल डिटेल के साथ कई ऐसे साक्ष्य हैं, जो इस तरफ इशारा कर रहे हैं।

डीसीपी पूर्वी पहुंचे एकता के घर 

मंगलवार को एकता गुप्ता के शुक्लागंज ऋषि नगर स्थित मायके में डीसीपी श्रवण कुमार सिंह फोर्स के साथ पहुंचे। उन्होंने एकता के पिता रमेश, मां सुनीता और भाई आदित्य से बात की। मां सुनीता ने एसीपी से आग्रह किया कि आरोपी विमल को फांसी की सजा दिलाई जाए। डीसीपी ने बताया कि विमल की कोर्ट से दस दिन की रिमांड मिली है। इस दौरान पुलिस उससे जरूरी जानकारी और सबूत जुटाएगी ताकि उसे कड़ी सजा दिलाई जा सके।

ये भी पढ़ें- कानपुर के हैलट अस्पताल में इस दीपावली भी नहीं शुरू हो सका बर्न वार्ड...सर्जरी में 20 बेड रिजर्व