शाहजहांपुर: रामचंद्र मिशन पुलिस ने वांछित लुटेरे को किया गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार। थाना रामचंद्र मिशन पुलिस ने लूट में वांछित चल रहे मोहल्ला गढ़ी गाड़ीपुरा निवासी कर्तव्य वर्मा उर्फ टिन्नू को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से एक लूटा गया मोबाइल और लूट की घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद कर ली है।

18 अक्टूबर को नई बस्ती रेती निवासी विवेक कुमार ने थाना रामचन्द्र मिशन पुलिस को सूचना दी थी कि उनकी पत्नी अर्चना बेटे अर्णव को ग्रीनवैली कान्वेन्ट स्कूल से लेने जा रही थी, तभी पीछे से बाइक पर सवार एक अज्ञात लड़का आया स्कूल से हनुमतधाम को जाने वाली रोड़ के गेट के पास से मोबाइल फोन झपट्टा मार कर छीन कर भाग गया। पुलिस ने अज्ञात में रिपोर्ट दर्ज कर अभियुक्त की गिरफ्तारी व माल की बरामदगी के लिए प्रयास शुरू कर दिए। सर्विलांस की मदद व जांच में नाम प्रकाश में आने पर पुलिस ने मंगलवार रात को रोजा बाईपास पर सीतापुर रोड से हरदोई मोड की तरफ सर्विस रोड से अभियुक्त कर्तव्य वर्मा को समय 10:50 बजे गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से लूटा गया मोबाइल व लूट की घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद कर ली।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: पत्नी ने नहीं दिया सुबह का नाश्ता तो पति ने फांसी लगाकर दी जान

संबंधित समाचार