Kannauj: साथ जिये और साथ में छोड़ा संसार: बुजुर्ग के निधन के दूसरे दिन पत्नी ने भी तोड़ा दम, पति की मृत्यु होते ही बिगड़ गई थी हालत
सौरिख, कन्नौज, अमृत विचार। हिंदू धर्म में पति-पत्नी का बंधन जीवन भर के साथ ही सात जन्म का भी कहा जाता है। ऐसी ही एक घटना में पति की मृत्यु होने के साथ ही पत्नी की हालत बिगड़ी और दूसरे दिन दम तोड़ दिया। लोग कह उठे कि साथ जिये और साथ में संसार भी छोड़ दिया।
थाना क्षेत्र के हरिभानपुर गांव निवासी पूर्व प्रधान मान सिंह (78) का मंगलवार की रात निधन हो गया था। बुधवार को परिजनों ने उनका अंतिम संस्कार फर्रुखाबाद के घटियाघाट में कराया था। पति की मौत से परेशान 70 वर्षीय पत्नी रामबेटी की हालत बिगड़ गई। बुधवार शाम को परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया था।
हालत में सुधार न होने पर फर्रुखाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। रामबेटी का गुरुवार को फर्रुखाबाद के घटियाघाट में अंतिम संस्कार किया गया। घटना के बाद से घर के साथ ही गांव में भी गम का माहौल है।