बहराइच: ट्रेन से कटकर दो महिलाओं की मौत, परिवार में कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

सुबह 10 बजे तेल रेल ट्रैक पार करते समय हुआ हादसा

जरवल रोड/बहराइच, अमृत विचार। लखनऊ बहराइच रेल प्रखंड पर जरवल रोड में रेलवे ट्रैक से करते समय ट्रेन आ गई। जिसकी चपेट में आकर दो महिलाओं की कटकर मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जरवलरोड थाना अंतर्गत लखनऊ-गोंडा रेल प्रखंड पर शुक्रवार को ट्रेनों का आवागमन हो रहा था। जिसमें सुबह नियुक्रिया के लिए खेतों में गईं दो महिलाएं ट्रेन से कटकर अपनी जान गंवा बैठीं। घटना की सूचना मिलते ही जरवलरोड पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए बहराइच भेज दिया। यह हादसा ग्राम झुकिया में एकलव्य महाविद्यालय के सामने रेलवे ट्रैक पर हुआ। 

हादसे में ट्रेन से कटकर शहजहां बानो पत्नी मोहम्मद अनीस और सलमा पत्नी निजामुद्दीन रेल पटरी के पास रहती थीं। सुबह लगभग 10 बजे ये महिलाएं रेल लाइन पार कर शौच के लिए खेत की ओर गई थीं, तभी यह दुर्घटना हो गई। हादसे की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने महिलाओं की पहचान करवाई। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। महिलाओं की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।

ये भी पढ़ें- बहराइच: अस्पताल में भर्ती बहन को देखने जा रहा था भाई...पुलिया से टकराई बाइक, मौत

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

Lucknow HighCourt : देवी-देवताओं के अपमान वाली याचिका निस्तारित, कोर्ट ने केंद्र-राज्य सरकार के समक्ष अपनी बात रखने को कहा
KGMU गोल्डन जुबली सेलिब्रेशनः यादों की चाशनी में सराबोर हुए केजीएमयू के पुरातन छात्र.... 50 साल बाद लौटे डॉक्टर, फिर गूंजे पुराने दोस्तों के ठहाके
शेल्टर होम में लगाया जाए साइनेज बोर्ड... नगर आयुक्त ने लिया जायजा, हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए भरी जाए लॉग बुक
Kashi Tamil Sangamam-4 : दक्षिण भारतीय प्रतिनिधियों ने की यूपी की प्रशंसा, प्रतिभागियों ने योगी सरकार के कार्यों को दिया 10 में 10 नंबर
SMAT: रहाणे की विस्फोटक पारी से मुंबई को मिली जीत, इकाना पर अंतिम दिन कई स्टार खिलाड़ी रहे नदारद