बदायूं : यातायात माह शुरू, जागरूकता रैली से नियमों के पालन का आह्वान

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

पुलिस परेड ग्राउंड से जागरूकता रैली के साथ शुरू हुआ यातायात माह

बदायूं, अमृत विचार। यातायात नियमों का पालन करने की वजह से आए दिन हादसों में लोगों की जान जा रही हैं। लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस परेड ग्राउंड से शुक्रवार से यातायात माह का शुभारंभ किया गया। एसएसपी ने टेंपो व ई-रिक्शा चालकों को गुलाब भेंट किया। यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई। हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। शहर में विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी रैली के माध्यम से लोगों से नियमो का पालन करने का आह्वान किया गया। 

यातायात माह के शुभारंभ पर एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, एनसीसी कैडेट्स समेत अन्य लोगों को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई। कहा कि नियमों का पालन न करने से ही ज्यादातर हादसे होते हैं। बाइक चलते समय हेलमेट और चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट जरूर लगाएं। तेज गति से वाहन न चलाएं। बाएं साइड में चलें। दाएं व बाएं साइड में देखकर ही सड़क पार करें। स्टंट करने, प्रेशर हॉर्न, मोडीफाइड साइलेंसर पर पूरी तरह से पाबंदी है। नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने पर आप और सामने वाला व्यक्ति सुरक्षित रहेगा। जिसके बाद हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को रवाना किया गया। एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव, एसपी देहात डॉ. केके सरोज, सीओ ट्रैफिक संजीव कुमार आदि ने लोगों को जागरूक किया।

ये भी पढ़ें - बदायूं : फसल की रखवाली करने गए किसान की मौत

संबंधित समाचार