लखीमपुर खीरी : घर में घुसकर युवती से दुष्कर्म का प्रयास, परिजनों के आने पर आरोपी फरार

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में युवती से दुष्कर्म की कोशिश करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

घटना नौ अक्टूबर की है। पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ धान की फसल काटने खेत को गया था। उसकी 22 वर्षीय पुत्र घर पर अकेली थी। पुत्री को अकेला जानकर गांव का ही सूरज बहाने से उसके घर घुस आया और पुत्री को दबोचकर दुष्कर्म करने की कोशिश की। इसी बीच परिवार के कुछ अन्य सदस्य आ गए। इस पर आरोपी जान से मार देने की धमकी देते हुए भाग निकला। आरोप है कि पुलिस को सूचना देने पर गांव में न रहने देने की भी धमकी दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी : अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्यों में शहर में की थी लूट-छिनैती, तीन गिरफ्तार

संबंधित समाचार