बहराइच: बैंक और एयरपोर्ट मैनेजर की पिटाई करने वाला दरोगा निलंबित

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

पुलिस अधीक्षक ने वीडियो का संज्ञान ले की कार्यवाई

बहराइच, अमृत विचार। पयागपुर में स्थित बैंक के मैनेजर और अयोध्या एयरपोर्ट के मैनेजर की पिटाई करने वाले दरोगा को पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर दिया है। 

कोतवाली देहात के तिकोनी बाग चौकी इंचार्ज हरिकेश सिंह थे। उन्होंने गुरुवार को एक सिपाही के साथ मिलकर भाजपा नेता के अधिकारी बेटों को लात घूंसे से पीटा। बैंक मैनेजर और अयोध्या एयरपोर्ट मैनेजर जुड़वां भाइयों की गलती सिर्फ इतनी थी कि उन्होंने बुलेट में कार द्वारा ठोकर मारे जाने का विरोध कर दिया था।

इसको लेकर दोनों भाइयों ने पुलिस अधीक्षक से तीन दिनों तक गुहार लगाई। सोशल मीडिया पर चौकी इंचार्ज का वीडियो भी वायरल हुआ।जिसका संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस ऐसे मारपीट को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।

ये भी पढ़ें- बहराइच: बैंक और एयरपोर्ट मैनेजर को दरोगा व सिपाही ने पीटा, भाजपा नेता के बेटे हैं पीड़ित

संबंधित समाचार