पावर कार्पोरेशन: नगर क्षेत्र में बनेंगे तीन नए बिजली घर, उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत 

पावर कार्पोरेशन ने शासन को भेजा प्रस्ताव

पावर कार्पोरेशन: नगर क्षेत्र में बनेंगे तीन नए बिजली घर, उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत 

अयोध्या,अमृत विचार। लगातार बढ़ रही बिजली की मांग और लोड की समस्या को दूर करने के लिए विद्युत निगम शहरी इलाके में दस-दस एमवी के तीन नए बिजली घर बनाने जा रहा है। इससे शहरी क्षेत्र समेत आसपास गांव में रहने वाले उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। विद्युत विभाग ने डीएम के माध्यम से इसका प्रस्ताव शासन को भेजा है।

नए बिजलीघर बनने से उपभोक्ताओं को बिजली की अघोषित कटौती, लो वोल्टेज आदि समस्या से निजात मिलेगी। विद्युत निगम शहरी इलाके में दस-दस एमवी के तीन नए बिजलीघर बनाने जा रहा है। इन तीनों बिजली घरों के निर्माण के लिए शहरी क्षेत्र में भूमि का चयन करने के लिए तहसील सदर से मदद ली जा रही है। शीघ्र ही भूमि का चयन कर लिया जाएगा। इसकी स्वीकृति मिलते ही नए बिजली घर बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। इन नए तीनों बिजलीघरों के निर्माण पर करीब 34 करोड़ रुपये लागत आएगी। खास बात यह है कि वर्तमान में स्थापित 34 विघुत उपकेन्द्रों के उपभोक्ताओं को इन्हीं में बांटा जायेगा। तीनों बिजली घरों के बनने के बाद नगर क्षेत्र में उप केन्द्रों की संख्या 34 से बढ़कर 37 हो जायेगी। बताया जाता है कि इनमें से एक उप केन्द्र अयोध्या के लिए प्रस्तावित है। 

नए बिजली घरों के बनने से लोड होगा कम

इन तीन बिजली घरों के बनने से शहर के अन्य बिजलीघरों पर लोड कम हो जाएगा। जिससे आए दिन होने वाली बिजली की समस्याओं से लोगों को छुटकारा मिलने की उम्मीद है। गर्मी बढ़ने के साथ पुराने बिजलीघर ओवरलोड होकर हांफने लगते हैं। बिजली कटौती के साथ लो वोल्टेज व ट्रिपिंग की समस्याओं से उपभोक्ताओं को जूझना पड़ता है। नए बिजलीघर बनने से आने वाले 25 सालों तक लोगों को बिजली समस्या से मुक्ति मिलने का विभागीय अधिकारियों की ओर से दावा किया जा रहा है।

विघुत वितरण खंड प्रथम के अधिशासी अभियंता प्रदीप कुमार वर्मा ने बताया कि तीन नए बिजली घरों का प्रस्ताव डीएम के माध्यम से शासन को भेजा गया है। शासन से प्रस्ताव को स्वीकृति मिलते ही नए बिजलीघरों का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: रायबरेली: पुलिस पर गंभीर आरोप, विवादों में कोतवाल, भीम आर्मी और सवर्ण आर्मी आमने-सामने

ताजा समाचार

Farmers Protest: हरियाणा पुलिस ने शंभू बॉर्डर पर किसानों के मार्च को रोका, दागे आंसू गैस के गोले 
बहराइच: बंगलादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमले के विरोध में प्रदर्शन, हिंदुओं ने निकाली जन आक्रोश रैली
शाहजहांपुर: शादी के घर को चोरों ने बनाया निशाना, साढ़े तीन लाख नकद व लाखों के जेवर लेकर चंपत
"बांग्लादेश के हालात सुन शर्म से झुक जाता है सिर", स्टूडेंट्स बोले- हिंदू अल्पसंख्यकों पर हमला करने वाले अराजक तत्व
Syria War : बशर-अल असद परिवार के 50 साल के शासन का अंत, राष्ट्रपति भवन में घुसे विद्रोही, सामान लूटा
कानपुर में बेरहमी की शिकार महिला की मौत: पति ने तोड़ा था जबड़ा, शरीर को सिगरेट से गोदा, रो-रोकर बेटी ने पुलिस को सुनाई आपबीती