लखनऊ की महिला भारोत्तोलन प्रतियोगिता में पूजम ने बिखेरा जलवा, जीते चार पदक

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: लखनऊ की पूनम पटेल ने अस्मिता वीमेन लीग (वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप), राज्य स्तरीय वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप और स्कूल स्टेट वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में पदक जीते। उन्होंने एक स्वर्ण, एक रजता और दो कांस्य पदक हासिल किये। लीग में पूनम पटेल ने यूथ वर्ग में कांस्य और जूनियर वर्ग में रजत पदक जीता। राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में पूनम ने कांस्य और स्कूल स्टेट में स्वर्ण पदक पर कब्जा किया।

सपना ने अस्मिता वीमेन लीग में कांस्य और राज्य स्तरीय वेटलिफ्टिंग में स्वर्ण पदक जीता। सकूल स्टेट में आस्था सिंह ने कांस्य, शगुन सिंह और शिवानी ने ने रजत, पलक कुमारी और पूनम ने स्वर्ण पदक जीते। राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में अमन यादव ने रजत और तनिष्का कनौजिया ने स्वर्ण पदक हासिल किया।

यह भी पढ़ेः ओडीएफ प्लस होंगे गांव, फेज-2 का काम जल्द होगा शुरू

संबंधित समाचार