यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए ट्रैफिक विभाग ने निकाला प्लान: कानपुर में अब सुबह 9 से रात 9 बजे तक ही चलेंगे ई रिक्शे

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

ई रिक्शों के लिए 30 रूट बनाने की कार्ययोजना बन रही

कानपुर, अमृत विचार। यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए ट्रैफिक विभाग ने बड़ी संख्या में चल रहे ई रिक्शों को व्यवस्थित करने की योजना बनाई है। अब ई रिक्शों को सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक ही चलने की इजाजत होगी।

ई रिक्शों को दरअसल सरकार रोजगार दिए जाने की श्रेणी में गिनती कर रही है। जिससे जगह जगह ई रिक्शा कंपनियां दिखाई दे रही हैं। इनमें तमाम कंपनियां ऐसी हैं जो मानक को ताक पर रखकर दनादन ई रिक्शों की बिक्री कर रही हैं। कई ऐसे मार्ग हैं, जहां ई रिक्शों ने कब्जा जमा रखा है। अगर आप चमनगंज के रुपम चौराहा से परेड जाना चाहें तो आप बेकनगंज पानी की टंकी के पास नहीं निकल पाएंगे। 

यही हाल रेवमोती के सामने है, यहां एक ओर का रूट बंद करके ट्रैफिक की टीम ने इस रूट पर ई रिक्शों का ही स्टैंड बनवा दिया है। इसी प्रकार बजरिया से जरीब चौकी की ओर चलें तो ई रिक्शों की अराजकता मिलेगी। 

लगभग 60 हजार पंजीकृत-गैर पंजीकृत ई रिक्शा शहर के लिए मुसीबत बने हैं। इनके लिए 30 रूट तय होने हैं जो सोमवार को फाइनल होने की उम्मीद है। ट्रैफिक विभाग की कोशिश है कि निर्धारित रूटों पर ही ई रिक्शा चलने से जाम में कमी लाई जा सकेगी।

ये भी पढ़ें- कानपुर के हैलट अस्पताल में रोबोट से सर्जरी की तैयारी: जीएसवीएम कॉलेज के प्राचार्य ने शासन को भेजा प्रस्ताव

संबंधित समाचार