बदायूं: कुत्ते को पटककर मारा था...मेनका गांधी की दखल से रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

29 अक्टूबर को कुत्ते को जमीन पर पटकने का वीडियो हुआ था वायरल

ओरछी, अमृत विचार। फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के गांव भवानीपुर में कुत्ते को जमीन पर पटककर मारने का वीडियो वायरल हुआ था। पीपल्स फॉर एनिमल्स संस्था के जिलाध्यक्ष पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा ने आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। जिसके बाद संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष मेनका गांधी ने भी प्रभारी निरीक्षक से फोन पर बात की थी। विकेंद्र शर्मा की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। 

शहर के मोहल्ला कल्याण नगर निवासी पशु प्रेमी ने तहरीर देकर बताया कि वह पीपल्स फॉर एनिमल्स संस्था के जिलाध्यक्ष हैं। वह निराश्रित व चोटिल जीवों की सेवा करते हैं। सुल्तानपुर सांसद मेनका गांधी उनकी संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। 29 अक्टूबर को फैजगंज बेहटा क्षेत्र की ग्राम पंचायत भवानीपुर का एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें गांव निवासी मुनेश पुत्र लल्लू सिंह नशे की हालत में नजर आ रहा है। उसने सड़क पर बैठे कुत्ते को उठाकर क्रूरतापूर्वक जमीन पर पटक दिया। कुत्ता घायल हो गया। कुछ देर के बाद उसकी मौत हो गई। बताया कि मुनेश आए दिन नशा करके आता है और गांव के कुत्तों को मारता है। पशु प्रेमी ने संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्षमेनका गांधी को मामले से अवगत कराया। सांसद के फोन करने के बाद फैजगंज बेहटा पुलिस ने आरोपी मुनेश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें - बदायूं: गाजियाबाद में अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज के खिलाफ प्रदर्शन और नारेबाजी

संबंधित समाचार