Kanpur: अस्पताल संचालक ने नर्सिंग छात्रा से किया रेप; पार्टी के बहाने बुलाकर बनाया बंधक, फिर मुंह में कपड़ा ठूंसकर की हैवानियत

Kanpur: अस्पताल संचालक ने नर्सिंग छात्रा से किया रेप; पार्टी के बहाने बुलाकर बनाया बंधक, फिर मुंह में कपड़ा ठूंसकर की हैवानियत

कानपुर, अमृत विचार।  कल्याणपुर थानाक्षेत्र में एपीएस हॉस्पिटल के संचालक ने ट्रेनिंग कर रही नर्सिंग छात्रा को हॉस्पिटल में ही बंधक बनाकर दुष्कर्म किया। छात्रा के शोर मचाने पर उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और डराया, धमकाया। सोमवार को छात्रा ने एसीपी और कल्याणपुर इंस्पेक्टर को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। हालांकि आरोपी दिनभर समझौते का प्रयास करता रहा। 

सचेंडी निवासी 22 वर्षीय युवती नर्सिंग की छात्रा है। इसके साथ ही वह कल्याणपुर स्थित एपीएस हॉस्पिटल में बतौर नर्स ट्रेनिंग भी करती है। युवती के मुताबिक रविवार को हॉस्पिटल में पार्टी के बहाने संचालक ने उसे बुलाया था। जब वह हॉस्पिटल पहुंची तो काफी स्टाफ जा चुका था।

छात्रा के अनुसार हॉस्पिटल संचालक इम्तियाज उर्फ सीटू उससे बात करते हुए अंदर गए, जब उसने स्टाफ के न होने की बात पूछी तो उसे खींचकर कमरे में ले गए। उसके साथ जबरदस्ती का जब उसने विरोध किया और शोर किया तो कमरे में बंधक बनाकर मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। हॉस्पिटल के कमरे में ही संचालक इम्तियाज ने उससे दुष्कर्म किया। उसे डराया और धमकाया।

सोमवार सुबह हालत बिगड़ने पर उसने मामले की जानकारी अपनी सहेली को दी। खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी हॉस्पिटल संचालक को पकड़कर थाने ले गई। थाने में पुलिस देर शाम तक दोनों पक्षों में समझौते का प्रयास करती रही, लेकिन छात्रा कार्रवाई किए जाने की बात पर अड़ी रही।

छात्रा की जिद पर पुलिस ने हॉस्पिटल संचालक के खिलाफ दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कर ली। कल्याणपुर इंस्पेक्टर ने बतया कि घटनास्थल से डीवीआर को कब्जे में ले लिया गया है। एसीपी अभिषेक कुमार पांडेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर विधिक करवाई की जा रही है।

वहीं यह भी बताया जा रहा है कि छात्रा का हॉस्पिटल में रेस्ट रूम है। वह काम निपटाकर रेस्ट रूम में आराम कर रही थी, तभी हॉस्पिटल संचालक इम्तियाज कमरे में दाखिल हुआ और बंधक बनाकर छात्रा से दुष्कर्म किया। एसीपी ने बताया रिपोर्ट दर्ज है, हर बिंदु पर पड़ताल की जा रही है। छात्रा को मेडिकल के लिए भी भेजा गया है।

यह भी पढ़ें- सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव: सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी बोलीं- बुलाएंगे तो फिर जाऊंगी मंदिर...विधायक बनीं तो कराऊंगी मंदिर का जीर्णोद्धार

 

ताजा समाचार

अखिलेश यादव का केंद्र पर प्रहार, कहा- भाजपा की योजना राजस्व बढ़ाने से ज्यादा भ्रष्टाचार बढ़ाने की
Kanpur: सीसामऊ सीट जीतने के बाद आज शहर में आएंगे अखिलेश यादव, शादी समारोह में होंगे शामिल
मुरादाबाद : संसद में उठा चुका है टीएमयू के छात्रों की मौत का मुद्दा, इस साल 5 आत्महत्या के मामले आए सामने
Bareilly: हत्यारोपियों को जेल भेजने के खेल में फंसे पुलिसकर्मी, चौकी प्रभारी समेत चार सस्पेंड
राज्य स्तरीय महिला हॉकी के मुकाबले आज से, स्पोर्ट्स कॉलेज में खेले जाएंगे मुकाबले
गोंडा: कमिश्नर और डीआईजी ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, गैरहाजिर मिले CMO- CMS, मची अफरा-तफरी