मुरादाबाद : गाजियाबाद में हुए लाठीचार्ज के विरोध में उतरे अधिवक्ता, जुलूस निकालकर जताया विरोध 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

जिलाधिकारी कार्यालय के सामने प्रदर्शन करते अधिवक्ता

मुरादाबाद। गाजियाबाद में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में सोमवार को वकीलों ने जुलूस निकालकर आक्रोश जताया। जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर एकत्रित हुए वकीलों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध-प्रदर्शन किया। इसके बाद अधिवक्ताओं ने जिला अधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा।  

वहीं धरना-प्रदर्शन के कारण अदालतों में काम प्रभावित रहा। वकील अदालतों में नहीं गए। सोमवार को गाजियाबाद की घटना को लेकर अधिवक्ताओं में काफी गुस्सा दिखा। अधिवक्ताओं ने अपने गुस्से का इजहार करते हुए कलेक्ट्रेट में जुलुस निकाला और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान दूरदराज से आए अधिवक्ता परेशान नजर आ रहे थे। विरोध-प्रदर्शन का यह सिलसिला काफी देर तक चलता रहा। 

दी बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी के अध्यक्ष प्रदीप सिन्हा ऊर्फ बबली के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। महासचिव अभिषेक भटनागर, राकेश कुमार वशिष्ठ, अतुल मथुर, सुभाष चंद्र गुप्ता, अमित शर्मा, सईदुल हसन जाफरी और धर्मेंद्र सिंह समेत भारी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : स्कूल जा रहे प्रधानाचार्य की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, CCTV कैमरे में कैद हुई घटना...पुलिस जांच में जुटी

संबंधित समाचार