मुरादाबाद : मोती महल के मैनेजर पर छेड़छाड़ के आरोप में रिपोर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

पीड़िता ने लगाया नशे में धुत होकर गाली गलौज करने और छेड़छाड़ का आरोप

मुरादाबाद, अमृत विचार। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के अंतर्गत नामचीन होटल मोती महल के मैनेजर पर एक युवती ने शराब के नशे में धुत होकर गाड़ी में टक्कर मारने, नशे में गाली गलौज करने और छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।

थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के रामगंगा विहार की रहने वाली युवती ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि बीती 1 नवंबर को वह हाईस्ट्रीट पर गई थी। जब वह अपनी गाड़ी से वहां से निकल रही थी कि अचानक मोती महल से एक तेज रफ्तार कार निकली और कार चालक ने उसकी गाड़ी में टक्कर मार दी। इस पर पीड़िता ने गाड़ी से उतर कर कार के पास जाकर विरोध किया तो कार में सवार अकुंश उपफल नाम का युवक जो खुद को मोती महल का मैनेजर बता रहा था। बुरी तरह नशे में था और उसे गाली देने लगा। युवती का आरोप है कि आरोपी ने उसके साथ छेड़छाड़ भी की। जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो उसे जान से मारने और उठवाने की धमकी भी दी गई। थाना सिविल लाइंस के प्रभारी निरीक्षक मनीष सक्सेना ने बताया कि युवती की तहरीर पर नामजद आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें - मुरादाबाद : गाजियाबाद में हुए लाठीचार्ज के विरोध में उतरे अधिवक्ता, जुलूस निकालकर जताया विरोध

संबंधित समाचार