Gujarat: गुजरात में बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का निर्माणाधीन पुल ढहा, तीन श्रमिकों की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अहमदाबाद। गुजरात के आणंद जिले में माही नदी पर बुलेट-ट्रेन परियोजना के लिए निर्माणाधीन पुल के एक बड़े स्तंभ के लिए भरे जाने वाले ढाई-ढाई टन वजनी कंक्रीट के ब्लॉकों में दुर्घटना वश दबने से तीन मजदूरों की आज मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया। रेलवे के सूत्रों के अनुसार, आज शाम आणंद जिले में माही नदी के एक स्तंभ के लिए नदी में खोदे जा रहे गड्ढे में भरने के लिए लाये जा रहे कंक्रीट के ब्लॉक तार टूटने के कारण गिर गए जिसमें 4 मजदूर फंस गए।

इस पर घटनास्थल पर उपलब्ध क्रेनों और उत्खननकर्ताओं को जुटाकर तुरंत बचाव अभियान चलाया गया। स्थानीय लोगों, राज्य प्रशासन, पुलिस विभाग और राष्ट्रीय आपदा राहत बल (एनडीआरएफ) द्वारा सहायता प्रदान की गई। चारों मजदूरों को बाहर निकाला गया जिनमें से एक कर्मचारी का इलाज चल रहा है। जबकि तीन को मृत घोषित कर दिया गया।

सूत्रों के अनुसार परिवार के दो सदस्यों को 20-20 लाख रुपये का अनुग्रह भुगतान दिया गया है और एक को ऑनलाइन ट्रांसफर के माध्यम से दिया जा रहा है। स्तंभ के लिए खोदने का कार्य 610 मीटर का है। जिसमें से 582 मीटर की खुदाई पूरी हो चुकी है। वर्तमान में तीन स्तंभों में 28 मीटर शेष खुदाई का कार्य प्रगति पर है। 

ढाई टन के प्रत्येक कंक्रीट ब्लॉक को सिंकिंग के लिए फ्रेम पर लोड किया गया था जिसे एचटी स्ट्रैंड्स द्वारा बल दिया गया था। 4 तारों के डिजाइन के अनुसार, 16 किस्में उपलब्ध कराई गईं। हालांकि, तार टूटने से ब्लॉक नीचे गिर गए और चार मजदूर फंस गए। सूत्रों के अनुसार बुलेट ट्रेन परियोजना की इस प्रकार की पहली दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए विस्तृत तकनीकी जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-लेबनान पर इजरायल ने बरपाया कहर: हवाई हमलों में 25 लोगों की मौत, 32 घायल

 

संबंधित समाचार