बाराबंकी: प्रतापगंज रजबहा नहर का जलशक्ति मंत्री ने किया निरीक्षण

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मसौली, बाराबंकी।सोमवार को प्रदेश के जलशक्ति मंत्री डॉ. महेन्द्र सिंह द्वारा लखनऊ से अयोध्या जाते समय प्रतापगंज रजबहा नहर की सिल्ट सफाई के हो रहे कार्य का निरीक्षण किया व आवश्यक दिशा निर्देश दिये। शारदा सहायक नवाबगंज शाखा से निकली 5 किमी लम्बी प्रतापगंज रजबहा नहर की हो रही सिल्ट सफाई का प्रदेश के जलशक्ति …


मसौली, बाराबंकी।सोमवार को प्रदेश के जलशक्ति मंत्री डॉ. महेन्द्र सिंह द्वारा लखनऊ से अयोध्या जाते समय प्रतापगंज रजबहा नहर की सिल्ट सफाई के हो रहे कार्य का निरीक्षण किया व आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

शारदा सहायक नवाबगंज शाखा से निकली 5 किमी लम्बी प्रतापगंज रजबहा नहर की हो रही सिल्ट सफाई का प्रदेश के जलशक्ति मंत्री डॉ. महेन्द्र सिंह ने निरीक्षण किया तथा नहर खुदाई में पारदर्शिता लाने के उचित निर्देश दिये। मंत्री के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों के चेहरे पर पसीना छलकता दिखा। विभगीय मंत्री ने जल्द से जल्द सिल्ट सफाई कर पटरियों को दुरुस्त करने के निर्देश दिये।

निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि सफाई की जाने वाली नहर पर एक बोर्ड लगाया जाए जिस पर नहर की लम्बाई, अनुमानित लागत, ठेकेदार तथा संबंधित अभियन्ता का नाम मोबाइल नम्बर सहित अंकित कराया जाए साथ ही उन्होंने कहा कि सभी नहर प्रणालियों को हेड से टेल तक की मिट्टी निकाल कर उसका नियमानुसार निस्तारण कराया जाए तथा गेट व पैरापेट की मरम्मत व पेंटिंग भी करायी जाए।

इस मौके पर मुख्य अभियन्ता ए के सिंह, प्रमुख अभियंता बी के निरंजन, अधिशाषी अभियंता राकेश कुमार वर्मा, सहायक अभियंता सुनील कुमार वर्मा, जूनियर इंजीनियर शिवशंकर जायसवाल आदि लोग मौजूद रहे।

संबंधित समाचार