'भागम भाग 2' की तैयारी में जुटे अक्षय कुमार, पर्दे पर गोविंदा-परेश रावल के साथ आंगे नजर

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुंबई। बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार की फिल्म भागमभाग का सीक्वल बनाया जा सकता है। प्र‍ियदर्शन के निर्देशन में बनीं वर्ष 2006 में प्रदर्शित सुपरह‍िट कॉम‍िडी फ‍िल्‍म भागम भाग अक्षय कुमार, गोविंदा और परेश रावल ने मुख्य भूमिका निभाई थी।

चर्चा है कि सरिता अश्विन वर्दे ने भागम भाग के राइट्स खरीद लिए हैं। शेमारू एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर वह इस फिल्म का निर्माण करेगी। लेखकों की एक नई टीम के साथ मिलकर फिलहाल स्क्रिप्ट पर काम किया जा रहा है। 

https://www.instagram.com/p/C6S6tG6roZ8/

कहा जा रहा है कि यदि सब कुछ प्लान के मुताबिक हुआ, तो भागम भाग 2 की शूटिंग 2025 के अंत तक शुरू हो जाएगी। वर्ष 2026 में इसे रिलीज भी किया जा सकता है। अक्षय कुमार की बात करें तो वो इस समय 'हाउसफुल 5' के लिए शूट कर रहे हैं। इसके साथ ही वो 'वेलकम टू द जंगल' और 'भूत बंगला' में नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें : Actor अल्लू अर्जुन को मिली बड़ी राहत, चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मामला High Court से खारिज

 

 

संबंधित समाचार