उत्तरकाशी में मस्जिद विवाद पर अनुज वालिया की प्रेसवार्ता, जांच की मांग

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

उत्तरकाशी, अमृत विचार। विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संयोजक अनुज वालिया ने आज उत्तरकाशी में एक प्रेसवार्ता आयोजित कर मस्जिद विवाद पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि जिस इमारत को मस्जिद बताया जा रहा है, उसके कागजात अवैध तरीके से तैयार किए गए हैं, जो आपस में विरोधाभासी हैं। 

वालिया ने आरोप लगाया कि यह निर्माण एक आतंकवादी सेंटर के रूप में कार्य कर रहा है, जहां कई आतंकी शरण ले चुके हैं। इसके अलावा, उन्होंने दावा किया कि यह स्थान इस्लामिक जिहाद फैलाने और धर्मांतरण के लिए एक केंद्र बन गया है। 

इस मुद्दे की जांच की मांग करते हुए वालिया ने देवभूमि रक्षा मंच के माध्यम से बड़ा आंदोलन खड़ा करने का ऐलान किया। उन्होंने बताया कि 25 नवंबर को तहसील स्तर पर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा जाएगा, और फिर 1 दिसंबर को रामलीला मैदान में एक महापंचायत का आयोजन किया जाएगा।

वालिया ने सरकार और प्रशासन से इस मामले में तुरंत कार्रवाई करने की अपील की और कहा कि इस प्रकार के विवादों का समाधान कानूनी तरीके से किया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें - देहरादून: ऊर्जा सचिव मीनाक्षी सुंदरम के साथ दुर्व्यवहार, बॉबी पंवार पर केस दर्ज