डिजिटल क्रिएटर को झटका! महाकुंभ में सेल्फी लेने और रील बनाने पर लगा प्रतिबंध, नहीं मानी तो होगी यह बड़ी कारवाई

डिजिटल क्रिएटर को झटका! महाकुंभ में सेल्फी लेने और रील बनाने पर लगा प्रतिबंध, नहीं मानी तो होगी यह बड़ी कारवाई

प्रयागराज, अमृत विचार। महाकुंभ 2025 को लेकर शासन और प्रसासन की ओर से सुरक्षा के इंतजाम के साथ कई बड़े नियम लागू किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में अब डिजिटल क्रिएटर को लेकर एक कड़ा नियम प्रशासन की ओर से लागू किया गया है। नियमों का पालन न करने वालों को बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। 

दरसअल महाकुंभ के मेले में इस बार सेल्फी लेने और रिल्स बनाने पर भी पाबंदी लगाई गई है। अगर ऐसा करते हुए कोई देखा गया तो उसका मोबाइल जब्त करने के साथ कड़ी कार्रवाई भी की जायेगी। पुलिस की इस सख्ती से यूट्यूबर, डिजिटल क्रियेटर, रील बनाने और सेल्फी लेने के शौकीन युवाओं को झटका लग सकता है, लेकिन महाकुंभ में श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो, इसके लिए जरूरी माना गया है।

बता दें कि संगमनगरी प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ को शासन और प्रशासन दिव्य और भव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। इसके लिए विशेष तैयारी और कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किये जा रहे है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार इसकी निगरानी कर रहे है। 

सीएम योगी ने महाकुंभ में सुरक्षा को लेकर कड़ा निर्देश जारी किया है। महाकुंभ में सेल्फी लेने वाले और रील बनाने वाले पर खास तौर पर निगरानी की जाएगी। मेले में भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर खास चेकिंग की जाएगी। मेले में रील बनाने वालों पर निगरानी रखने के लिए विशेष टीम होगी। जो ऐसा करने वालो का मोबाईल जब्त करेगी।

यह भी पढ़ें: शर्मनाक: इज्जत घर के बहाने डीपीआरओ ने लूटी छात्रा की आबरू, महीनों तक करता रहा रेप, जानें पूरा मामला

ताजा समाचार

IND vs AUS : गुलाबी गेंद से बेहतर प्रदर्शन करने उतरेगा भारत, रोहित शर्मा के बल्लेबाजी क्रम पर रहेगी निगाह 
आईएमडीबी की लिस्ट में तृप्ति डिमरी बनीं सबसे लोकप्रिय भारतीय स्टार, बोलीं-मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान
Parliament Session: निशिकांत दुबे का कांग्रेस पर प्रहार, लगाया सरकार को अस्थिर करने का आरोप, विपक्ष का हंगामा, कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित
बरेली की इस कॉलोनी में शौचालय देख आंखें रह गईं फटी की फटी, न कोई दरवाजा और वॉश बेसिन...
Sambhal Violence : संभल हिंसा में शामिल लोगों के पोस्टर आज लगाएगा जिला प्रशासन, अब तक 32 लोग गिरफ्तार 
Delhi Metro: केबल काटकर उठा ले गए चोर, ब्लू लाइन पर थमी मेट्रो की रफ्तार