Double Murder: संपत्ति विवाद में मां और बहन की निर्मम हत्या, पिता-पुत्र गिरफ्तार

Double Murder: संपत्ति विवाद में मां और बहन की निर्मम हत्या, पिता-पुत्र गिरफ्तार

संबलपुर। ओडिशा के संबलपुर जिले में एक व्यक्ति और उसके बेटे को अपनी बुजुर्ग मां तथा बहन की उनके घर पर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। संबलपुर सदर थाना क्षेत्र के हाटपाड़ा इलाके में मंगलवार रात स्नेहलता दीक्षित (90) और उनकी बेटी सैरेंद्री दीक्षित (62) के जले हुए शव उनके घर की पहली मंजिल पर पाए गए। 

संबलपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अजय मिश्रा ने पत्रकारों को बताया, ‘‘शुरू में इसे अप्राकृतिक मौत का मामला माना गया, लेकिन मृतक के परिजन से पूछताछ करने पर पता चला कि यह हत्या का मामला है। इसके बाद स्नेहलता दीक्षित के बेटे जगन्नाथ और पोते संकेत को गिरफ्तार कर लिया गया।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘यह संपत्ति विवाद को लेकर की गई पूर्व नियोजित हत्या है। शुरुआती जांच में हमने पाया कि दोनों महिलाओं की पहले गला घोंटकर हत्या की गई और फिर उनके शवों को जलाया गया। हालांकि मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही पता लगेगा।’’ 

इससे पहले स्नेहलता दीक्षित की छोटी बेटी इंद्राणी पुरोहित ने आरोप लगाया था कि उसके भाई ने जमीन और संपत्ति विवाद के चलते दोनों की हत्या की है। पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि 90 वर्षीय महिला और उनकी 62 वर्षीय बेटी दो मंजिला इमारत की पहली मंजिल पर रहती थीं। उनका बेटा जगन्नाथ अपने परिवार के साथ इमारत के भूतल पर रहता था। 

स्थानीय लोगों ने पांच नवंबर की रात साढ़े 10 से 11 बजे के बीच इमारत की पहली मंजिल पर आग देखकर पुलिस को इसकी सूचना दी थी। अधिकारी ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची और जले हुए शव बरामद किए, जिसके बाद जांच शुरू की गई। 

यह भी पढ़ें: शर्मनाक: इज्जत घर के बहाने डीपीआरओ ने लूटी छात्रा की आबरू, महीनों तक करता रहा रेप, जानें पूरा मामला

ताजा समाचार

आईएमडीबी की लिस्ट में तृप्ति डिमरी बनीं सबसे लोकप्रिय भारतीय स्टार, बोलीं-मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान
Parliament Session: निशिकांत दुबे का कांग्रेस पर प्रहार, लगाया सरकार को अस्थिर करने का आरोप, विपक्ष का हंगामा, कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित
बरेली की इस कॉलोनी में शौचालय देख आंखें रह गईं फटी की फटी, न कोई दरवाजा और वॉश बेसिन...
Sambhal Violence : संभल हिंसा में शामिल लोगों के पोस्टर आज लगाएगा जिला प्रशासन, अब तक 32 लोग गिरफ्तार 
Delhi Metro: केबल काटकर उठा ले गए चोर, ब्लू लाइन पर थमी मेट्रो की रफ्तार
Kanpur: खलवा पुल की डीपीआर का IIT से कराएं परीक्षण...नगर आयुक्त व परियोजना निदेशक गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई को मिला आदेश