बदायूं: बाजरा निकालते समय रोलर से कटकर युवक की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

गांव रसूलपुर नगला में हुआ हादसा, गांव में पसरा मातम

उसहैत, अमृत विचार। बाजरा की फसल निकालने समय एक युवक मशीन के रोलर में फंस गया। जिससे युवक के शरीर के कई टुकड़े हो गए। मौके पर ही युवक की मौत हो गई। परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार किया। 

हादसा थाना उसहैत क्षेत्र के गांव रसूलपुर नगला में हुआ। गांव निवासी बबलू (26) पुत्र फतेह शेर खां खेती करते थे। गुरुवार को वह गांव के पास खेत में मजदूरी पर मशीन से बाजरा की फसल की निकासी कर रहे थे। इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वह मशीन के रोलर में जा घुसे। जिससे उनका पैर व शरीर का निचला हिस्सा खिंचकर रोलर में जा फंसा और शरीर के टुकड़े हो गए। बबलू की मौके पर मौत हो गई। आसपास खेतों पर मौजूद ग्रामीण दौड़कर पहुंचे। ट्रैक्टर बंद किया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। थाना प्रभारी विवेक कुमार सिंह ने शव का पोस्टमार्टम कराया। ग्राम प्रधान पति नवीजमा, हवलदार, अली हसन, कल्लू, ध्यान सिंह आदि ग्रामीणों की मौजूदगी में गांव के कब्रिस्तान में शव दफन किया गया। बबलू की मौत के बाद पिता फत्ते शेर और मां छोटी बेगम का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। पत्नी नन्हीं बेगम व दो बच्चों का रो-रोककर बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें - बदायूं : ट्रेन से गिरकर बरेली के लोको पायलट की मौत

संबंधित समाचार