मुरादाबाद : तेज रफ्तार कार ने छोटा हाथी वाहन में मारी टक्कर, चालक की मौत...3 लोग गंभीर रूप से घायल

मुरादाबाद : तेज रफ्तार कार ने छोटा हाथी वाहन में मारी टक्कर, चालक की मौत...3 लोग गंभीर रूप से घायल

मुरादाबाद। मझोला थाना क्षेत्र में सर्किट हाउस के पास देर रात तेज रफ्तार कार ने छोटा हाथी में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में चालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं छोटा हाथी में सवार बच्चा सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद हाईवे पर हड़कंप मच गया।

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मचा हुआ है। हादसे में क्षतिग्रस्त हुए दोनों वाहनों को पुलिस थाने ले आई और मामले की जांच में जुट गई है।

ये भी पढ़ें : Kundarki By Election: मुख्यमंत्री की जनसभा से कुंदरकी में 1993 के बाद भाजपा को जीत की आस