महाराष्ट्र चुनाव: धुले में गरजे पीएम मोदी, कहा- महा विकास आघाड़ी ऐसी गाड़ी है जिसमें पहिए और ब्रेक नहीं हैं

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

धुले। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि महाराष्ट्र में विपक्षी दलों का गठबंधन महा विकास अघाड़ी एक ऐसी गाड़ी है जिसमें न तो पहिए हैं और न ही ब्रेक है तथा वहां हर कोई ड्राइवर की सीट पर बैठने के लिए लड़ रहा है। राज्य में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर धुले में अपनी पहली रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि सिर्फ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत महायुति गठबंधन ही महाराष्ट्र का तेजी से विकास सुनिश्चित करेगा। मोदी ने कहा, ‘‘आप सभी जानते हैं कि महाराष्ट्र के साथ मेरा लगाव रहा है।’’ 

उत्तर महाराष्ट्र के धुले जिले में रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘हम जनता को भगवान का दूसरा रूप मानते हैं, लेकिन कुछ लोग जनता को लूटने के लिए राजनीति में लगे हैं।’’ उन्होंने कहा कि जब भी उन्होंने महाराष्ट्र से कुछ मांगा है, राज्य के लोगों ने उन्हें दिल खोल कर अपना आशीर्वाद दिया है। मोदी ने कहा, ‘‘मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि पिछले ढाई वर्षों से जारी महाराष्ट्र के विकास की गति को रुकने नहीं दिया जाएगा।’’ 

प्रधानमंत्री ने कहा कि केवल भाजपा के नेतृत्व वाली महायुति सरकार ही महाराष्ट्र को वह सुशासन दे सकती है जिसकी उसे जरूरत है। मोदी ने कहा कि कांग्रेस केंद्र और महाराष्ट्र दोनों जगह एक साथ सत्ता में थी लेकिन उसे कभी मराठी को शास्त्रीय भाषा का दर्जा देने की जरूरत महसूस नहीं हुई। मोदी ने कहा, ‘‘कांग्रेस एक जाति को दूसरी जाति के खिलाफ खड़ा करने का खतरनाक खेल खेल रही है क्योंकि वह कभी दलितों, पिछड़े वर्गों और आदिवासियों की प्रगति नहीं देख सकती।’’ 

यह भी पढ़ें:-UP-शिक्षकों के लिए खुशखबरी: High Court ने रद्द की Transfer Policy, कहा- गलतियों को सुधारा जाए

संबंधित समाचार